पत्थर खदान से घटा गांव का जल स्तर, परेशान ग्रामीणों ने नहीं भरा नामांकन,चुनाव बहिस्कार…

बलोदा बाजार: 05 फरवरी 2025

छतीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के एक गांव के लोगों ने अपनी ज्वलंत समस्या को लेकर सीधे पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यहां के कसडोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोट से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए किसी भी व्यक्ति ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। लोगों ने भी चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। इसके लिए गांव में बाकायदा मुनादी करवाई गई है।

क्या है मामला:

दरअसल लोग गांव के पास चल रहे आशू क्रेशर खदान को बंद करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि खदान की गहराई बढ़ाने के साथ पूरे इलाके का पानी रसातल में पहुंच गया है। इससे पूरे गांव में जल संकट खड़ा हो गया हैं। शासन-प्रशासन से वे शिकायत करते थक गए लेकिन जिम्मेदारों ने कभी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया।

गांव वालों का आरोप है कि इस मामले में जिम्मेदार अफसर खदानों के लोगों से मिलकर उनकी परेशानी को नजर अंदाज कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने चुनाव बहिष्कार के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि अफसर नेताओं की तानाशाही ने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़े खोद दी हैं।

कोट के ग्रामीणों ने पिछले हफ्ते पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया। पूरे गांव में इसकी मुनादी भी कराई। प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, ग्रामीणों से बात करने अफसर मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने खदान को बंद करने की बात कहने की जगह खाली मान मन्नौवल की कोशिश की, ऐसे में आक्रोशित गांव के किसी भी नेता ने चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल नहीं कराया है। लोगों का कहना है कि मांग पूरी न होने तक वे चुनाव में भाग नहीं लेंगे। खदान बंद करने की मांग पर वे अडिग है।

यहां के ग्रामीणों ने बताया कि खदान की गहराई बढ़ चुकी है। इससे जल स्तर काफी नीचे चला गया है। गांव में पेयजल और निस्तार की समस्या पैदा हो गई है। खेतों में पानी नहीं रुकने से कृषि उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। इसके अलावा खदान के कारण आसपास के गांव में धूल की परत जम गई हैं। इससे सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि बंजर हो गई है। खदान में इस्तेमाल भारी विस्फोटकों से गांव के मकान भी क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है। हादसे के डर से ग्रामीण अक्सर आशंकित रहते हैं।

follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebookhttps://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *