बिलासपुर : 04 फरवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार ने पिटारा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास के लिए 6925 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। सीएम ने कहा- इससे राज्य की रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
हाई लाइट्स :
ट्रेनों के टक्कर रोकने के लिए 1105 किमी तक लगेगी सुरक्षा कवच . यूंपीए शासन की तुलना में केंद्र बजट में छत्तीसगढ़ को मिला 22 गुना अधिक पैसा मिला . रायपुर दुर्ग स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए मिले 919 करोड़. बजट प्रावधान से आधुनिकी कारण को मिलेगा बढ़ावा.
छत्तीसगढ़ में 41 हजार करोड़ रुपये की की लागत से रेलवे सुविधाओं के विस्तार का काम तेजी से चल रहा है। जिसमें रेलवे ट्रैक का विस्तार, रेलवे लाइन का दोहरीकरण, रेलवे फ्लाई ओवर, रेलवे ट्रैक पर टक्कर रोकने सुरक्षा कवच एवं ब्रिज आदि का निर्माण शामिल है। केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में छत्तीसगढ़ राज्य में रेलवे सुविधा के विकास के लिए 6925 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे राज्य में रेल परियोजनाओं के कामों को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में रेलवे के उन्नयन और विकास के लिए 41,000 करोड़ रुपए के निवेश से नई रेल लाइनों, रेलवे फ्लाईओवर और अन्य बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में रेलवे का शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया है।
मुख्यमंत्री साय ने जताया आभार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को छत्तीसगढ़ की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को अभूतपूर्व रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है। ये परियोजनाएं राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी और जनता को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर follow कर सकते हैं।
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ