ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 5 मिनट में आएगा ई-चालान, रायपुर में ITMS कैमरे से निगरानी

रायपुर : 04 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के रायपुर में ई-चालान को और अपडेट किया गया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब 5 मिनट के अंदर ही मोबाइल पर ई-चालान आएगा। साथ ही 10 मिनट में पेमेंट लिंक भी एक्टिव हो जाएगी। यानी 10 मिनट में ई-चालान का भुगतान भी हो जाएगा। दरअसल, इससे पहले 8 से 15 दिन के बाद ई चालान की हार्ड कॉपी RC एड्रेस पर पहुंचती थी। साथ ही मैसेज आने में भी इतना ही समय लग जाता था। इससे विवाद की स्थिति भी बनती थी। कुछ दिन पहले रायपुर SSP ने ITMS सिस्टम का निरीक्षण किया था। जहां नियमों के उल्लंघन करने वालों पर जल्द एक्शन लेने के निर्देश दिए।

कैसे होगा सिस्टम :

  • ऑनलाइन चालान सिस्टम के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है। इससे अब ट्रैफिक नियम तोड़ने के 5 मिनट में ही चालान का मैसेज मोबाइल पर आएगा।
  • ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में इस तरह का चालान एक दिन में 100 लोगों को भेजा जाएगा।
  • चालान मिलने के 10 मिनट में पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि देरी से चुकाने पर कोई जुर्माना नहीं है, ना ही कोई तय सीमा है।
  • चालान में ऑनलाइन पेमेंट की लिंक होती है। इसे यूपीआई के माध्यम से भुगतान (Pay) कर सकते हैं। इसमें phone-pe, pay-tm, google-pay जैसे बैंकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है।

400 कैमरे से 1000 से अधिक लोगों का ई-चालान:

स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर की तरफ से शहर में 400 से ज्यादा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से कुछ खराब थे, जिन्हें सुधारा गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक दिन में लगभग 1000 से अधिक ई-चालान जारी होते हैं। अभी वर्तमान में आईटीएमएस जो तत्काल ई-चालान जारी करेगा। उसकी शुरुआत केवल 100 लोगों तक सीमित रहेगी। इनकी संख्या बाद में बढ़ाई जाएगी। फिलहाल तत्काल ई-चालान का सिस्टम रायपुर में ही लागू किया गया है।

इन इलाकों में आते हैं ज्यादा मामले:

रायपुर शहर में शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, भनपुरी चौक, कलेक्ट्रेट चौक, भगत सिंह चौक, तेलीबांधा चौक, कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, बिजली आफिस चौक, महिला थाना चौराहा, पचपेड़ी नाका, शंकरनगर चौक, कटोरा तालाब, रायपुरा, लोधीपारा चौक, पंडरी चौक आदि चौराहों पर दिनभर में हजारों की संख्या में दोपहिया, चारपहिया और अन्य वाहन गुजरते हैं। शहर के इन इलाकों में ट्रैफिक नियम तोड़ने के सबसे ज्यादा मामले आते हैं।

follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebookhttps://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *