कोविड महामारी के दौरान एम्स-रायपुर का कार्य सराहनीय- केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार |
एम्स-रायपुर के दंत चिकित्सा विभाग का शुभारम्भ
रायपुर : 07 मार्च 2023 (रवीश बेंजामिन)
आज अखिल भारत आयुर्विज्ञान संस्थान ,रायपुर में पहला दीक्षांत समारोह संपन्न हुवा | कोविड महामारी के दौरान अखिल भारत आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने सराहनीय कार्य किया है । यह बात केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने आज, 7 मार्च, 2023 (मंगलवार) को एम्स, रायपुर के पहले दीक्षांत समारोह में कही । उन्होंने बताया कि न केवल कोविड महामरी के दौरान बल्कि पोस्ट-कोविड भी लगभग तीन हजार से ज्यादा मरीजों की सेवा एम्स-रायपुर ने की है । इस अवसर पर सांसदगण, अरूण साव, सुनील सोनी, सरोज पाण्डे विशिष्टि अतिथि के रूप उपस्थित थे ।

डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि एम्स रायपुर की परिकल्पना, भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी और उसको मूर्तरूप देने का कार्य स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने किया था । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एम्स रायुपर के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होकर असीम आनन्द का अनुभव हो रहा है । उन्होंने बताया कि लगभग 850 करोड़ की लागत से एम्स-रायपुर की शुरूआत की गयी थी और आज, उन्हें दन्त चिकित्सा विभाग के शुभारम्भ कर बहुत खुशी हो रही ।
डॉ. भारती प्रवीण पवार ने बताया कि आज एम्स-रायपुर न केवल छत्तीसगढ़ के मरीजों सेवा कर रहा है, बल्कि पड़ोसी राज्यों, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड यहां तक कि पजांब के मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं, यह गौरव का विषय है । अब तक 32 लाख से अधिक मरीजों का इलाज एम्स-रायपुर में किया गया है और प्रतिदिन लगभग 3 हजार से अधिक मरीजों का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इलाज के साथ एम्स-रायपुर में रिसर्च कार्य भी बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं । एम्स रायपुर ने राष्ट्रीयस्तर के 1 हजार से अधिक के रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए हैं ।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि आम जनता को उनके घर के आस-पास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना की गयी है । वर्तमान में देश में लगभग 1 लाख 50 हजार हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर काम कर रहे हैं जिसमें से 5 हजार सेंटर छत्तीसगढ़ में कार्य कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है । आज देशभर में लगभग 9 हजार जन औषधि केन्द्र कार्य कर रहे हैं ताकि आम जनता को सस्ती दर पर सही दवाएं उपलब्ध हो सकें ।

इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव, राजेश भूषण, स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक, प्रो. (डॉ.) अतुल गोयल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और आर्थिक सलाहकार, जयदीप कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति, डॉ. नारायण पुरूषोत्तम दक्षिणकर, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव, अमिताभ जैन और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रायपुर के निदेशक, प्रो. रामकुमार काकानी भी अखिल भारत आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर के पहले दीक्षांत समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे ।