भिलाई: 30 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
भिलाई में सुपेला घड़ी चौक के पास फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे खड़े ट्रक को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ट्रक को जब्त कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सुपेला थाने में मामला दर्ज हुआ था कि 28 जनवरी की देर रात 2ः30 बजे घड़ी चौक के सामने ओव्हर ब्रिज के नीचे लक्ष्मी मेडिकल के आगे खड़ा ट्रक चोरी हो गया है। शिकायत शांति नगर निवासी डुगेश्वर साहू ने दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि बीते 27 जनवरी की रात उसने लोड ट्रक को सुपेला घड़ी चौक के पास खड़ा किया था। इसके बाद वो वहां से अपने घर शांति नगर चला गया था। अगली सुबह जब वापस आकर देखा तो ट्रक वहां नहीं था। उन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए सुपेला के साथ एसीसीयू की टीम को लगाया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हरीचरण कबाड़ी के पास एक आदमी चोरी का लोहा बेचने गया है। पुलिस ने उसे वहां से रंगे हाथ गिरफ्तार किया और फिर जेल भेजा।
13 लाख रुपए कीमत की लोड थी स्ट्रीप्स क्वाइल
पुलिस को दुर्गेश साहू ने बताया कि उसके ट्रक सीजी 07 एनए 5125 में 25.510 मिट्रिक टन स्ट्रीप्स क्वाइल लोड थी। उसकी अनुमानित कीमती 12 लाख 89 हजार 567 रुपए थी। इस तरह आरोपी ने ट्रक के साथ 22 लाख 89 हजार 567 रुपए की चोरी की।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली की रायपुर के बिलासपुर रोड उरला क्षेत्र में कबाड़ी हरीचरण सिंह के गोदाम में एक व्यक्ति 1 नग लोहे का स्ट्रीप्स क्वाईल बेचने गया है। उस एक क्वाइल का वजन 2 टन से अधिक है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजीव कुमार सिंह पिता दिनेश कुमार सिंह (40 वर्ष) निवासी कुठेला भाठा सिंगारपुर सिटी बताया। वो पुलगांव थाना के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में शादिल अंसारी के किराए के मकान में रहता था।
ख़बरों से जुड़ने के लिए लिंक क्लिक कर follow जरूर करें :
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ