धमतरी : 30 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
धमतरी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया है। भाजपा ने निगम ठेकेदार और लाभार्थी होने पर आपत्ति जताई थी। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों पक्षों को सुना और फिर नामांकन रद्द कर दिया है। इस पर पी सी सी प्रमुख बैज ने कहा कि, धमतरी कलेक्टर पर दबाव बनाकर ये काम किया गया है। सीएम हाउस से उनके पास कॉल गया था। सरकार कलेक्टर का कॉल डिटेल सार्वजनिक करे।
बता दें कि विजय गोलछा निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदार भी नहीं हैं। अब तिलक सोनकर धमतरी से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी हो सकते हैं। तिलक सोनकर को पार्टी-B फॉर्म दे सकती है। नामांकन में केवल तिलक सोनकर ने ही कांग्रेस पार्टी का नाम लिखा है। पार्टी से B-फॉर्म मिलने पर वे आधिकारिक रूप से कांग्रेस प्रत्याशी बन जाएंगे।
ख़बरों से जुड़ने के लिए लिंक क्लिक कर follow जरूर करें :
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ