सारंगढ़: 30 जनवरी 2025 (मिलाप बरेठ)
लापरवाह और शराबी शिक्षकों पर लगातार कार्यवाही से हड़कंप:
जिले के तमाम सरकारी स्कूलों को प्रभावी स्कूल बनाने की कवायद में जुटे डीईओ पटेल अनुशासन ,कामकाज में पारदर्शिता, सुचिता, समयबद्धता,कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और कर्म और कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना को लेकर बेहद संजीदा हैं। जिसके चलते कामकाज में लापरवाही,मद्यपान सेवन करके स्कूल आने जैसे गंभीर और संवेदनशील मामलों पर कड़ी और ठोस कार्रवाई के पक्षधर हैं।
इसी तारतम्य में विगत 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के दिन
जिले के सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय सहसपानी में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी रामकुमार सिदार और भूपेंद्र कुमार सिदार दोनो के शराब के नशे मे बेसुध होने की ऑडियो वीडियो वायरल होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने दोनो शराबी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि निलंबन अवधि में दोनो शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ नियत किया गया है। जिले के विद्यालयों में प्रशासनिक कसावट और अनुशासन लाने एवम बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने डीईओ पटेल हरसंभव प्रयासरत हैं। शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे और निर्धारित समयानुसार शैक्षणिक गतिविधियों को सफलता पूर्वक संपादित करें ,यह डीईओ पटेल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिना किसी भेदभाव के तमाम विद्यालयो में अधध्यनरत बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने प्रतिबद्ध दिखाई देते हैं।अनुशासन हीनता और कर्तव्य मे लापरवाही तथा स्कूलों मे मद्यपान सेवन करके आने वाले शिक्षकों के प्रति डीईओ पटेल ने लगातार अनुशासनात्मक कार्रवाई करके अपने इरादे जाहिर कर चुके हैं। गत 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के दिन सारंगढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सहसपानी मे पदस्थ शिक्षकों राम कुमार सिदार और भूपेंद्र सिदार के द्वारा शराब पीकर विद्यालय आने की घटना को डीईओ एलपी पटेल ने बेहद गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में डीईओ पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सहसपानी के सरपंच और शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय सहसपानी के प्रधान पाठकों के शिकायत के आधार पर और सोशल मीडिया में वायरल आडियो वीडियो के परीक्षण उपरांत दिनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दोनो शिक्षकों का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3और 23 के विपरीत पदीय कर्तव्य के प्रति अनुशासन हीनता प्रकट करता है। फलस्वरूप दोनों शिक्षकों राम कुमार सिदार ,भूपेंद्र सिदार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण,नियंत्रण और अपील) नियम 1966 के उपनियम 9(1) ,(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा निलंबन अवधि में दोनो का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ नियत किया गया है। दोनों शिक्षकों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल के इस कार्यवाही से लापरवाह और शराबी शिक्षकों मे हड़कंप मच गया है।
डीईओ पटेल ने कहा कि इस प्रकार अनैतिक कार्यों मे संलिप्त शिक्षकों की शिकायत मिलने तथा शिकायत की पुष्टि होने पर आगे भी निरंतर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।
ख़बरों से जुड़ने के लिए लिंक क्लिक कर follow जरूर करें :
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ