मंत्री कवासी लखमा ने गोबर पेंट यूनिट का किया शुभारंभ…

महिलाओं एवं युवाओं का आत्मनिर्भर बनाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता | आर्थिक सशक्तिकरण से महिलाओं में आया नया बदलाव – मंत्री

नारायणपुर, 07 मार्च 2023 (सुनील सिंह राठौर )

आज प्रदेश के वाणिज्यक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा ग्राम कोचवाही मल्टीएक्टीविटी सेंटर-गौठान में पहंचकर महिला समूहो द्वारा निर्मित किये जा रहे गोबर पेंट निर्माण युनिट का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडी राम वड्डे, रजनू नेताम, प्रमोद नेलवाल, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर अजीत वसन्त, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे,जनपद के सी.ई.ओ घनश्याम जांगड़े व अन्य अधिकारी – कर्मचारी एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


इस अवसर पर कवासी लखमा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि राज्य शासन महिला एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी का परिणाम है कि कोचवाही जैसे ग्राम की महिलाएं गोबर से पेंट बनाकर आजीविका के नये नये क्षेत्रो में कदम रख कर प्रेरणा का स्रोत बनने हेतु तत्पर है। आज राज्य के सभी गौठान ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण का प्रतीक बन चुके है जहां महिला समूहों द्वारा रोजगार की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर महिला सशक्तिकरण को सार्थक बनाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप इन्ही जनकल्याणकारी कदमों से सभी वर्गाे के जीवन मे आशानुरूप बदलाव आया है। इसके साथ ही उन्होने शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं धान एवं गोबर खरीदी, आवास योजना, रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) की स्थापना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूलो का संचालन जैसी विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन और ग्रामीण क्षेत्रों पर इसके लाभकारी परिणामों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।


इसके साथ ही क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप ने भी महिला समूहों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोचवाही ग्राम की महिलाओं द्वारा गोबर से पेंट बनाकर उससे आय अर्जन करना सराहनीय है। शासन द्वारा हर क्षेत्रो में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। इस लिए आगे आकर मेहनत और लगन से शासन की योजनाओं में भागीदारी करके स्वयं को स्वावलंबी बनाये। शासन और प्रशासन उनके हर संभव मदद एंव मार्ग दर्शन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने आशा व्यक्त किया कि महिलाएं रोजगार के इस नये अवसर का लाभ लेकर जिले का नाम रोशन करेंगी। इसके पूर्व कलेक्टर अजीत वसन्त ने मल्टिएक्टिविटी सेंटर कोचवाही के अन्य रोजगार मूलक गतिविधियों का जिक्र करते हुए अवगत कराया कि गोबर पेंट यूनिट से निर्मित होने वाले पेंट का उपयोग सभी विभागीय भवनों कार्यालयों के अलावा स्थानीय बाजारों में भी उपलब्ध होगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोश योजनांतर्गत महिला समूहों को स्वरोजगार एवं व्यवसाय हेतु कुल 12 लाख का ऋण चेक प्रदान किया गया। साथ ही समूहों द्वारा आगंतुक अतिथियों को मल्टिएक्टिविटी सेंटर में निर्मित सामग्रियों की भेंट दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *