रायपुर : 30 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
आयकर विभाग ने राज्य के कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की है, एक साथ कई जगह छापा मारा है, रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में आयकर विभाग (आईटी) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राइस मिलर समेत कई अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग के लगभग 200 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने यह दबिश दी है और इन कारोबारियों के घर और दफ्तरों की जांच की जा रही है। सभी जगह मुस्तैदी से विभाग के अधिकारी लगे हुये है। जानकारी के अनुसार राजधानी में छापेमारी का अभियान रामसागरपारा, राठौर चौक और जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के ठिकानों पर केंद्रित है। इन स्थानों पर राइस मिलर्स के अलावा अन्य विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े कारोबारी भी शामिल हैं।
सबसे बड़ी कार्यवाही RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर की गई। इसके अलावा, उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के आवास और कार्यालयों पर भी दबिश दी गई थी।
दस्तावेजों की जांच की जा रही :
आयकर विभाग की टीम ने इन स्थानों पर दस्तावेजों, रिकॉर्ड्स और अन्य वित्तीय सामग्री की जांच की और कथित कर चोरी के मामलों की जांच शुरू कर दी है। यह कार्यवाही विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में बढ़ती कर चोरी की जांच के तहत की जा रही है।अलग अलग मदों की जानकारी जुटी जा रही है, आयकर विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ में एक बड़ी छापेमारी की। विभाग ने सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उससे जुड़े कई कमीशन एजेंट्स के 22 ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने रायपुर में राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित आफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, रिंग रोड स्थित जगुआर शोरूम और भनपुरी स्थित राइस मिल पर भी बड़ा छापा मारा है।
दूसरे प्रदेशों के अधिकारी भी टीम में हैं शामिल :
इसके अलावा गोंदिया और कोकीनाडा में भी दबिश दी गई है। इस कार्यवाही में आयकर विभाग के करीब 200 अधिकारी शामिल हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना से भी आईटी के अधिकारी शामिल हैं। इस बड़ी कार्यवाही से कारोबारियों में बड़ा हड़कंप मच गया है, यह कार्यवाही कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई है। विभाग को जानकारी मिली थी कि इस ग्रुप का अधिकांश व्यापार नगद लेन-देन से चलता है, जिससे कर चोरी के आरोप लगाए जा रहे थे। इस छापेमारी में आयकर अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं। विभाग ने कहा कि कार्यवाही जारी रहेगी और जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं। वहीँ अब इस मामले बड़ा कर चोरी का मामला सामने आने की उम्मीद है।
ख़बरों से जुड़ने के लिए लिंक क्लिक कर follow जरूर करें :
follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ