पार्षद पद के लिए 40 अभ्यर्थियों ने किए नामांकन दाखिल,

नारायणपुर: 28 जनवरी 2025(सुनील कुमार राठौर)

नगर पालिका परिषद निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने जानकारी दी है कि नाम निर्देशन के अंतिम दिवस तक अध्यक्ष पद के लिए 2 अभ्यथियों ने नाम निर्देशन दाखिल किए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से इन्द्रप्रसाद बघेल और इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुनीता मांझी के द्वारा नाम निर्देशन प्रत्र जमा किया गया है।

बता दें, नाम वापसी 31 जनवरी और मतदान 11 फरवरी को डाले जायेंगे। सभी 15 वार्डों के लिए 40 अभ्यथियों ने नाम निर्देशन प्रत्र जमा किया गया है। वार्ड क्रमांक 01 नयापारा के लिए पार्षद पद के लिए अनिता कोरेटी और जयसवाल वट्टी, वार्ड क्रमांक 02 डी.एन.के. कॉलोनी हेतु रीता मण्डल, शालिनी कर्मकार, नीतू देवनाथ और हेमलता माने वार्ड क्रमांक 03 तहसीलपारा के लिए संगीता जैन और अजहरीखातुन अली, वार्ड क्रमांक 04 बंगलापारा के लिए कृति पोटाई और पूर्णिमा बघेल, वार्ड क्रमांक 05 सिंगोड़ीतराई के लिए संतोष कुमार गोटा, भुनेश्वर गोटा, अनिता सेठिया और हेमलता राणा, वार्ड क्रमांक 06 बजार पारा के लिए अर्जुन देवांगन, संजय नंदी और प्रतिमा ठाकुर, वार्ड क्रमांक 07 बखरूपारा के लिए कमलापति मिश्रा और प्रमोद नेलवाल, वार्ड क्रमांक 08 पटेलपारा के लिए नेहा कश्यप और मिथलेश्वरी, वार्ड क्रमांक 09 जगदीश मंदिर के लिए जयप्रकाश शर्मा और बोधन देवांगन, वार्ड क्रमांक 10 मुरियापारा के लिए देवगन नाग, विजय कुमार सलाम और मीरा ठाकुर, वार्ड क्रमांक 11 के लिए रमशीला नुरेटी और सोनिका पोर्ते, वार्ड क्रमांक 12 के लिए रोशन गोलछा, भरत कुमार बघेल, प्रवीण गोलछा और रूपेश देवांगन, वार्ड क्रमांक 13 कुम्हार पारा के लिए कौशल कुमार बघेल, तरूण कुमार देहारी और पिलाबाई टेकाम, वार्ड क्रमांक 14 साकड़ीबेड़ा के लिए गोविन्द राम भोयर और अरविन्द पोटाई और वार्ड क्रमांक 15 डुमरतराई के लिए हेमन्त पात्र, राखी राना और संजय कुमार ध्रुव ने नाम निर्देशन दाखिल किए है।

follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q follow us on facebookhttps://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *