रायपुर : 28 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी महापौर, निकाय अध्यक्षों की सूची जारी की.
आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन, 11 फरवरी को मतदान.
रायपुर नगर निगम में दीप्ति-मीनल आमने-सामने.
दसों नगर निगमों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले की स्थिति.
भाजपा के बाद सोमवार को कांग्रेस ने भी राज्य के नगरीय निकायों के महापौर और अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया | जहाँ 11 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है | आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है | दोनों दलों के द्वारा टिकट को लेकर अपने अपने पत्ते खोलने के बाद अब मैदानी तस्वीर साफ़ हो चुकी है |
इनके बीच होगा मुकाबला : (नगरनिगम-कांग्रेस-भाजपा )
रायपुर – दीप्ति दुबे – मीनल चौबे जगदलपुर-मलकीत सिंह गैदू -संजय पाण्डेय बिलासपुर-प्रमोद नायक-पूजा विधानी दुर्ग-प्रेमलता साहू-अलका बाघमार अंबिकापुर-डॉ.अजय तिर्की -मंजूषा भगत रायगढ़-जानकी काटजू -जीवर्धन चौहान राजनांदगांव-निखिल द्विवेदी-मधुसूधन यादव धमतरी-विजय गोलछा-जगदीश रामू रोहरा कोरबा -उषा तिवारी -संजू देवी राजपूत चिरमिरी-डॉ.विनय जायसवाल-रामनरेश राय
Follow us on whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q Follow us on Facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ/