रायपुर : 27 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
रायपुर आंध्रा ब्राम्हण समाज के द्वारा 26 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति मिलन का आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर ,देवेन्द्र नगर,रायपुर के प्रांगण में किया गया | कर्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.एन.वी.रमना राव (डायरेक्टर )NIT रायपुर , वायस चांसलर -आंजनेया यूनिवर्सिटी ,डी.नागेश्वर राव ,इ.वी.राघव जी HOD ,कलिंगा यूनिवर्सिटी , डी.वी.नागेश्वर राव (TABS) के उपस्थिति में आयोजन की शुरुवात ABS ग्रुप के पदाधिकारियों के द्वारा दीप-प्रज्वलन के साथ हुई | कार्यक्रम का आगाज गणतंत्र दिवस एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ बी अनिता राव की गणेश वन्दना के साथ हुवा |

पश्चात् ए.अनुराधाजी के द्वारा देशभक्ति गीत (वन्दना ओ जन्मभूमि ) के प्रस्तुति दी गयी | फैंसी ड्रेस कि श्रृंखला में एन.प्रणीत (हरिदास) एन.रेवंत (भक्त प्रहलाद ) एन.ज्योत्सना (भारत माता ) रुद्रांश (श्री कृष्ण) जी अभिनय कुमार (बाल शंकर ) आर.अमृता (श्लोक पठन) आर.आश्रिता (टीचर ) एवं स्वरा और समन्विता के द्वारा (अये मेरे वतन के लोगों देशभक्ति गीत ) स्वर,समन्विता पीहू (शिव तांडव) श्रीमति वसंत लक्ष्मी (वीणा वादन ) शरत (तबला वादन ) शिरिषा एवं नक्षत्रा (क्लासिकल डांस ) टी.उदय सारथी और प्रथमेश के द्वारा डांस प्रस्तुति दी गयी | अंत में एबीएस ग्रुप के आई श्रीरिषा ,के .कल्याणी ,जी.रुक्मणि ,पी.गिरिजा ,के.पद्मजा ,डी.लता ,वी.सौम्या ,के.कृष्णावेणी, स्वाति एवं सी.एच..शिरिशा द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर समा बांधा |


कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन एबीएस के अध्यक्ष सर्वश्री आर.मुरली ,उपाध्यक्ष -इ.के.श्रीनिवास मूर्ती ,उपाध्यक्ष -डी.नागेश , सचिव-डी.श्रीनिवास राव, संयुक्त सचिव-जे.वी.प्रसाद ,कोषाध्यक्ष-सी.साईं गोपाल, सदस्य-सी.एस.एन.मूर्ती, एम.अखिलेश राव ,एस.रामकृष्णा , एन चैतन्य , पी.रविशंकर ,एन.जे.राव , डी.देवेन्द्र मणि , पी.चंद्रशेखर ,के.श्रीनिवास राव , सी चंद्रशेखर , ch.रामकृष्णा, टी.रमचन्द्र राव ,कार्यकारिणी सदस्य संयोजक -श्रीमति ए.श्रीदेवी उपस्थित रहे |

कार्यक्रम की रूपरेखा और लयबद्ध संचालन ने सबका मन मोह लिया | आयोजन के दौरान आंध्रा समाज के उपस्थित अन्य गुनीजनों ने लुत्फ़ उठाया और अंत में स्वादिष्ट व्यंजनों के रसा-स्वादन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी |
Follow us on whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q Follow us on Facebook: https://www.facebook.com/share/166C8TLDZZ/