डीईओ पटेल की सकारात्मक पहल: प्री-बोर्ड के टॉपरों के लिए होगा मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन…

सारंगढ:25 जनवरी 2025

जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल शिक्षा, में नित नए नए नवाचारी गतिविधियों को समाहित कर बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारने और संवारने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। शिक्षा के विविध आयामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने नवाचार और समसामयिक विषयों में विद्यार्थियों को तकनीकी आधारित ज्ञान से परिपूर्ण करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अनुकूल वातावरण तैयार करने में जुटे हैं। बच्चों,शिक्षकों,स्कूल प्रबंधनों और अभिभावकों से निरंतर संवाद स्थापित कर बच्चों को बोर्ड परीक्षा में उच्चतम सफलता हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर रहें हैं। इसी तारतम्य में डीईओ एलपी पटेल ने प्री बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं के टॉपरों के लिए जिले के तीनों विकासखंडों में आगामी 3 फरवरी से मोटिवेशनल कार्यशाला आयोजित करने निर्देशित किया है।

ज़िला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने इस कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आशा के अनुरूप नहीं होने के कारण हमारे जिले का रैंकिंग ठीक नही रहा था। मैने अपनी पदस्थापना काल से ही बेहतर परीक्षा परिणाम की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों का तनाव दूर करने और उनमें आत्मविश्वास पैदा करने इस बार अर्धवार्षिक परीक्षा को भी बोर्ड परीक्षा की शैली में लिया गया ,जिसके अंतर्गत परीक्षा केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति और मूल्यांकन केंद्र की स्थापना कर उत्तर पुस्तिका की जांच किया गया। डीईओ पटेल ने कहा कि दसवीं और बारहवीं के अर्धवार्षिक और प्री बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को मेरिट और टॉप टेन में शामिल होने के लिए विषय विशेषज्ञों के द्वारा आगामी 3 फरवरी से मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में बच्चों के परीक्षा संबंधी सारी समस्याओं को पहचान कर निराकरण किया जाएगा।जिससे विद्यार्थी को अपनी गलतियों को सुधार करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की बारीकी और नवीनतम तकनीक युक्त ज्ञान के माध्यम से परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता के लिए प्रेरित किया जाएगा। ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्नों को हल करने की शैली विकसित करने तथा समय प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। बच्चों को परीक्षा की तनाव से दूर करने ,पठन पाठन की शैली और मनोबल बढ़ाने , बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर और अनुकूल वातावरण तैयार करने जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बच्चों को मोटिवेट किया जाएगा। डीईओ पटेल की इन नवाचारी कदमों और साकारात्मक प्रयासों का असर निश्चित रूप से बच्चों की परीक्षा परिणामों मे दिखेगा और आगामी बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले के सर्वाधिक बच्चों को टॉप टेन मे शामिल होने का अवसर मिलेगा।

follow us on channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *