राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया प्रेक्षकों के नियुक्ति आदेश…

रायपुर: 24 रायपुर 2025 (रायपुर डेस्क)

छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संचालन के लिए अलग-अलग जिलों में राज्य निर्वाचन आयोग ने 33 प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। जिनमे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईएफएस और आईएएस अधिकारी के नाम इसमें शामिल हैं। वहीं आईएएस इफ्फत आरा को रायपुर जिले का पर्यवेक्षक बनाया है। प्रेक्षकों की नियुक्ति सूची राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के द्वारा जारी की गई है। जिसके तहत आईएएस जनक प्रसाद पाठक को बलौदाबाजार-भाटापारा, विपिन मांझी को मुंगेली, शिखा राजपूत को बस्तर का कार्यभार सौंपा है जय प्रकाश मौर्य को महासमुंद, केडी कुंजाम को रायगढ़,  पुष्पा साहू को धमतरी,  तारण प्रकाश सिंह को गौरेला- पेंड्रा मरवाही,  विनीत नंदनवार को बिलासपुर, जगदीश सोनकर को 33 जिलों में आईएएस, फरिहा आलम को जांजगीर- चांपा, जयश्री जैन को राजनांदगांव, कुमार विश्वरंजन को कांकेर,  रोक्तिमा यादव को कोरबा रेना जमील को गरियाबंद,  अमिताभ बाजपेयी को बेमेतरा, आईएफएस एस वेंकटाचलम को बालोद, मनोज कुमार सक्ती, अभिषेक अग्रवाल को सुकमा  इसके अलावा एम राज्य सेवा के अफसर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों में डॉ. संतोष देवांगन को सरगुजा की जिम्मेदारी दी गई है। नीलम टोप्पो बीजापुर, सुनील कुमार चंद्रवंशी को जशपुर, राम प्रसाद चौहान को नारायणपुर,दुष्यंत कुमार रायस्त को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर, यामिनी पांडेय कोरिया,  विभोर अग्रवाल को बलरामपुर- रामानुजगंज जिले और प्रणव सिंह को सूरजपुर का पर्यवेक्षक बनाएं गए हैं। वहीं दिव्या गौतम को कोंडागांव, मसबेला को मोहला – मानपुर- अंबागढ़ चौकी,  बी विवेकानंद को कबीरधाम, मनिवासगम एस को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, ग्रीष्मी चांद को सारंगढ़-बिलाईगढ़ और शमा फरूकी को दंतेवाड़ा के नाम इसमें शामिल हैं।

Follow us on link:

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *