सीएम के कार्यक्रम से नदारद टी आई को, IPS अंकिता शर्मा ने किया सस्पेंड…

सक्ती: 19 जनवरी 2025 (बिलासपुर डेस्क)

मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले और कॉलोनीवासियों से दुर्व्यवहार करने वाले निरीक्षक को निलंबित किया गया है। एसपी अंकिता शर्मा ने टीआई के कृत्य को गंभीरता से लिया और निरीक्षक प्रवीण राजपूत को निलंबित कर दिया। थाना प्रभारी डभरा के पद पर प्रवीण राजपूत पदस्थ थे।

बता दें 16 जनवरी के सुबह 4 बजे निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी डभरा के द्वारा जीएडी कॉलोनी खोंधर ( डभरा) में अनुचित आचरण एवं दुर्व्यवहार का प्रदर्शन किया गया। यह वर्दीधारी अधिकारी के लिए अशोभनीय कृत्य है। निरीक्षक प्रवीण राजपूत का कृत्य संज्ञान में आने के बाद पश्चात 16 जनवरी को कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने बात करने और अपना पक्ष रखने के लिए निर्देश दिया था। 16 और 17 जनवरी को प्रवीण राजपूत ने कंट्रोल रूम में संपर्क नहीं किया। 18 जनवरी को सक्ती में मुख्यमंत्री प्रवीण राजपूत की वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी। पर उक्त ड्यूटी से भी प्रवीण राजपूत अनुपस्थित थे। प्रवीण राजपूत के उक्त कृत्य को कर्तव्य के प्रति उदासीनता/ घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता मानते हुवे एसपी अंकिता शर्मा ने डभरा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

खबरें और भी…स्वतंत्र छत्तीसगढ़ के व्हाट्सअप,फेसबुक,यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए ऊपर Logo पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *