रायपुर: 19 जनवरी 2025 (रायपुर डेस्क)
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य के स्टील उद्योगों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट ने मिनी स्टील प्लांट और स्टील उद्योगों के लिए ऊर्जा प्रभार में 1 रुपये प्रति यूनिट की छूट देने का निर्णय लिया है। यह राहत पैकेज 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा।
किन उद्योगों को मिलेगा लाभ?
- यह छूट उन स्टील उद्योगों के लिए लागू होगी:
- जिनका लोड 2.5 एमवीए से अधिक है।
- जिनके पास कैप्टिव पावर प्लांट नहीं है या जिनकी क्षमता 1 मेगावाट से कम है।
खबरें और भी…स्वतंत्र छत्तीसगढ़ के व्हाट्सअप,फेसबुक,यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए इनके लोगो पर क्लिक करें।