श्री बालाजी विद्या मंदिर- सेक्टर- 2, देवेंद्र नगर, रायपुर में अंतर शालेय गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण सम्पन्न…

रायपुर : 14 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

श्री बालाजी विद्या मंदिर सेक्टर 2 देवेंद्र नगर रायपुर में अंतर शालेय गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार शनिवार को वितरित किए गए ।शहर के 16 शालाओं के प्रतिभागियों ने एकल, समूह गायन एवं एकल, समूह नृत्य में अपनी कुशल प्रतिभा का परिचय दिया । जिन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान आन्ध्रा एसोसिएशन के स्वराजंलि एवं बालाजिन्यस नृत्यांजलि के कलाकारों के साथ समाज सेवी सदस्यों, पत्रकार तपेश जैन का भी सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप कुंजिका प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । इस अवसर पर सर्वश्री मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथिद्वय जवाहर सुरेश शेट्टी [सुप्रसिद्ध शिक्षाविद ], अनिल द्विवेदी [पत्रकार ], आन्ध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. स्वामी, सचिव के.एस. आचार्युलु, कोषाध्यक्ष मोहन के. नायडू ,उपाध्यक्ष 1 ,टी. श्रीनिवास रेड्डी कार्यकारिणी के सदस्यों में एल. रुबेश राव , बी.वी.एस राजकुमार, डी.उमा महेश्वर राव, शाला की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जय प्रकाश, उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्य,तेलुगु महिला समिति के सदस्य गण एवं विभिन्न शालाओं से आए शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित थे । मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी छात्र अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि शिक्षा ही जीवन का आधार है । तनाव मुक्त जीवन के लिए पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी आवश्यक है । विशिष्ट अतिथि सूरी जी ने कहा कि शिक्षकों को इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो क्योंकि आने वाले समय में छात्रों के सभी क्षेत्रों का मूल्यांकन किया जाएगा ।अनिल द्विवेदी ने पुरस्कृत सभी छात्रों को बधाई दी और कहा नारी शक्ति को सबल बनाने हेतु मोबाइल के सदुपयोग की बात कही । सचिव महोदय ने उपस्थित जनों को नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं ।

प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने गायन एवं नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए यह कार्यक्रम एक उत्तम मंच बना । सभी विद्यालयों ने सहभागिता करके कार्यक्रम के शोभा में वृद्धि की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वय को संस्था सदस्यों द्वारा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कोषाध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन पश्चात् कार्यक्रम का समापन दोपहर के भोज के साथ हुआ ।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *