बीजापुर आईईडी ब्लास्ट के बाद रविवार को फोर्स ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि की है ।
बीजापुर: 13 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
बीजापुर में सुरक्षाबलों नेशनल पार्क मुठभेड़ में सफलता हासिल की है. इस नक्सल एनकाउंटर में पांच नक्सली मारे गए हैं. इन नक्सलियों में दो महिला माओवादी है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. बीजापुर एसपी ने कहा है कि यह ऑपरेशन शनिवार 11 जनवरी को शुरू हुआ. उसके बाद फोर्स को 12 जनवरी रविवार को यह कामयाबी मिली है.
बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में मुठभेड़: बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि नक्सलियों को मार गिराने के बाद फोर्स ने सर्चिंग अभियान चलाया. इस अभियान में एसएलआर रायफल, बीजीएल लॉन्चर बरामद किया गया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी फोर्स को मिला है. मारे गए सभी पांचों नक्सलियों की पहचान की जा रही है.
रविवार सुबह को हुआ एनकाउंटर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सल एनकाउंटर पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह नक्सल एनकाउंटर रविवार सुबह को हुआ. जब फोर्स की टीम नक्सल विरोध अभियान के तहत बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगल में पहुंची थी. यह एरिया बीजापुर नेशनल पार्क के क्षेत्र में आता है. जैसे ही फोर्स की टीम यहां पहुंची उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुबह से शुरू हुई यह मुठभेड़ शाम चार बजे तक चलती रही. शाम चार बजे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही. उसके बाद फायरिंग थम गई. फोर्स ने सर्चिंग ऑपरेशन के बाद पांच नक्सलियों के शव को बरामद किया.
दोपहर 3-4 बजे तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही. घटनास्थल से वर्दी पहने दो महिलाओं समेत पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए. हमने एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक 12 बोर राइफल, दो सिंगल शॉट राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), एक मज़ल लोडिंग गन और विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया. मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है- सुंदरराज पी, बस्तर आईजी
खबरें और भी…