आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष महोदय की 73 वीं जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया, शतायु होने की कामना की ..

रायपुर : 06 मार्च 2023

आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जी.स्वामी के जन्मदिन की 73 वीं वर्षगाँठ कल दिनांक 05 मार्च 2023 को आंध्रा एसोसिएशन द्वारा संचालित श्री बालाजी विद्या मंदिर ,देवेन्द्र नगर,रायपुर (छ.ग.) मनायी गयी | आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर ,के समस्त शिक्षकगण के द्वारा आयोजित किया गया था | आयोजन के दौरान श्री बालाजी विद्या मंदिर के सभी शिक्षकगण , आन्ध्र एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे | शाला की प्राचार्या महोदया फेन्नी जयप्रकाश ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर शतायु होने की कामना कीं |

संस्था के अध्यक्ष महोदय को प्रेषित शुभकामना वचन में कृष्णा जुन्नु पटनायक ने कहा एक व्यक्ति नहीं ,एक सम्पूर्ण संस्थान हैं सम्पूर्णता और समग्रता के पर्याय हैं टी.सुरेश कुमार ने कहा गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखतें हैं वह हमारे गुरु हैं | टी.श्रीनिवास रेड्डी ने कहा आंध्रा एसोसिएशन की आन,बान,शान,बेहद जिंदादिल,हरदिल अज़ीज़ ,24 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहने वाले जुझारू प्रवृत्ति के बेहद खुशमिजाज़ ,सामाजिक राजनैतिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में जबरदस्त पकड़ रखने वाले हैं | इस तरह सभी ने जी.स्वामी जी के उत्कृष्ट कार्यों को सराहा और शतायु होने की कामना की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *