स्वतंत्र छत्तीसगढ़ (आनन्द कुमार गुप्ता)
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जशपुर पुलिस द्वारा टीम भावना से कार्य करने पर अपराधों में कमी आई है। एक्सीडेंट के मामले बढ़े हैं, भविष्य में इस पर वृहद कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जावेगी।
बड़ी उपलब्धि में जशपुर जिले में पांव पसार रहे जे.जे.एम.पी. (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य 05 साथियों को दिनांक 13.03.2024 को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है, इनके कब्जे से ए.के. 47, जिंदा राउण्ड 90, नक्सली साहित्य इत्यादि जप्त किया गया है।
“ऑपरेशन शंखनाद’ रहेगा जारी
ऑपरेशन शंखनाद के तहत् गौ तस्करी के कुल 61 प्रकरणों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 704 नग गौ-वंश तस्करी से बचाया गया है, साथ ही गौ-तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के कुल 35 वाहन कीमती लगभग रू. 3,50,00,000 /- (तीन करोड़ पचास लाख रू.) को जप्त किया जा चुका है, जिसमें से 16 वाहन राजसात हो चुके हैं।
वर्ष 2024 में हत्या के कुल 56 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 54 में कुल 73 आरोपी गिरफ्तार हुये हैं। हत्या का प्रयास के कुल 13 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 12 में कुल 22 आरोपी गिरफ्तार हुये,
चोरी के कुल 141 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 45 में कुल 122 आरोपी गिरफ्तार हुये,लूट के कुल 08 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 04 में कुल 07 आरोपी गिरफ्तार हुये,दुष्कर्म के कुल 137 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 129 में कुल 170 आरोपी गिरफ्तार हुये
मानव तस्करी के कुल 04 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 03 में कुल 07 आरोपी गिरफ्तार हुये,अंधे कत्ल के कुल 09 मामलों का खुलासा करते हुये प्रकरण में कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।सामुहिक दुष्कर्म के कुल 09 मामलों में 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देष्य से दिनांक 22.11.2024 को पूरे जिले के कबाड़ियों के यहां एकसाथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया, इस दौरान कबाड़ का व्यवसाय करने वाली कांसाबेल की श्रीमती पूनम साहू के कब्जे से 22 लाख 30 हजार रू. नगद एवं लगभग 05 लाख के विभिन्न बर्तन, टूल्लू पंप इत्यादि मिले, साथ ही गिनाबहार (कुनकुरी) के कबाड़ी निजाबुल आलम के ठिकानों से शासकीय सप्लाई के झूले, रेलिंग सहित मिले एवं पत्थलगांव के कबाड़ी सुन्दर अग्रवाल से 01 ट्रक कबाड़ का सामान तथा पिंटू खान एवं विक्की अग्रवाल के कब्जे से 01-01 पीकअप कबाड़ी समान मिला।
महादेव सट्टा एप्प – सिंगीबहार थाना तपकरा के मनोज ताम्रकार उसके पुत्र सुकेष ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार एवं योगेष साहू द्वारा क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों का खाता खुलवाकर लगभग 100 बैंक खातों के कुल 124 एटीएम कार्ड से करोड़ों रूपयों की हेरा-फेरी की गई की गई। इनके ठगी का नगदी रकम कुल 02 लाख तीस हजार रू., विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, बैंक का सील, सिमकार्ड एवं पासपोर्ट इत्यादि जप्त कर दिनांक 27.07.2024 को गिरफ्तार किया गया है।
गुम इंसान पतासाजी एवं बरामदगी अभियान के तहत् अभियान चलाकर जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र के कुल 334 गुम इंसान में से 254 गुम इंसान में महिला-146, पुरूष-27, बालक-12 एवं बालिका-69 की पतासाजी उपरांत बरामद कर उनके परिजनों/वारिसानों के सुपूर्द किया गया। जिला पुलिस टीम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़, सरगुजा, बिलासपुर एवं झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेष, महाराष्ट्र प्रांत में जाकर दस्तयाबी कार्यवाही किया गया। साथ ही विभिन्न रेल्वे स्टेषन एवं विभिन्न ग्रामों से भी गुम इंसानों की पतासाजी कर बरामदगी कार्यवाही की गई है।
जशपुर पुलिस द्वारा गुम 154 नग मोबाईल की पतासाजी कर उसका रिकव्हर करते हुये उसके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया।
वर्ष 2025 में जशपुर पुलिस की आपराधिक नियंत्रण के साथ सड़क दुघटनाओं से मौत में कमी लाने हेतु कई कार्य योजना बनाई गई है
जिसमें प्रमुख तौर पर जिले में रोड एक्सीडेंट के मामले में मृत्यु दर को कम करने हेतु यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत् नशा मुक्ति, रोड इंजीनियरिेंग, ट्राफिक व्यवस्था, ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन, हेलमेट जागरूकता, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही इत्यादि।
किरायेदारों की सूची के आधार पर किरायेदारो के पहचान की कार्यवाही का अभियान।
प्रकरण में लम्बे समय से फरार आरोपियों की सूची जिले के थाना/चौकी से तैयार कराकर टीम गठित कर अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही।
सायबर अपराध के दर में कमी लाने हेतु जन जागरूकता अभियान।
जिले में चलित थाना के माध्यम से जनता का शिकायत का त्वरित निराकरण।