यातायात जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक की एक नई पहल “यातायात की पाठशाला”

बिलासपुर : 05 मार्च 2023 (विनीत चौहान )

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह बिलासपुर में यातायात के सुधार के क्षेत्र के साथ लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात अव्यवस्था को रोकने तथा यातायात नियम के उल्लंघन कर्ताओं को पाठ पढ़ाने के लिए “यातायात की पाठशाला” कार्यक्रम का आगाज किया है, जो स्थानीय पुराना बस स्टैंड से इस कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ | इस संबंध में यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से रोहित कुमार बघेल व उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की सोच के अनुरूप “यातायात की पाठशाला” का आयोजन कर यातायात नियमों का उल्लंघन कर्ताओं को रोककर उन्हें लैपटॉप के द्वारा चलचित्र के माध्यम से यातायात उल्लंघन न करने की सीख दी जानी है।
इस संबंध में रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे ने ऐसे उल्लंघन कर्ताओं को एकत्र कर आज पुराना बस स्टैंड एवं रिवर व्यू में ऐसे तमाम लोगों को लैपटॉप के जरिए यातायात के नियमों का उल्लंघन ना करने एवं उल्लंघन करने पर होने वाली क्षति के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक हरीश चंद्र ठाकुर,आरक्षक रोशन खेस भुनेश्वर मरावी, जावेद अली शालेंद्र सिंह, अर्पित सिंह, धर्मेंद्र मार्बल आदि उपस्थित थे।