CG TABS का जनरल मीटिंग संपन्न, पी.प्रसाद अध्यक्ष चुने गए …

रायपुर : 30 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ तेलुगु अभ्युदय ब्राम्हण समाज ( CG TABS ) का सामान्य सभा कल दिनांक 29 दिसंबर 2024 को राजधानी के सिविल लाइंस स्थित वृन्दावन हाल में संपन्न हुवा | जिसमे पिछले कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण नए कार्यकारिणी की घोषणा की गयी | श्री पी.प्रसाद अध्यक्ष एवं श्री के.शिव प्रसाद , श्री पी.जयराम कृष्णा उपाध्यक्ष घोषित किये गए |

बता दें कि CG TABS का मीटिंग दीप-प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुवा | पश्चात् पूर्व अध्यक्षा श्रीमति बी.शैलजा को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनके कार्यकाल में किये गए कार्यों को सराहनीय बताया गया | पश्चात पूर्व अध्यक्षा ने अपने अभिभाषण में अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों की समीक्षा की | श्रीमति बी.शैलजा (पूर्व अध्यक्षा ) ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि उनके अपने कार्यकाल में समाज के उत्थान हेतु बहुत से कार्यों का सुचारू रूप से निष्पादन नहीं करा पाने के पीछे कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा साथ नहीं देना बताया | उन्होंने यह भी बताया कि मेरे द्वारा किसी भी कार्यक्रम या सामाजिक अनुष्ठान को प्रारंभ करने पर किसी भी तरीके से टाल-मटोल कर कार्य को मूर्त रूप देने हेतु सहमति नहीं जताई जाती रही | पिछले कार्यकाल में हुवे नियमावली के अनुसार हुवे अनेक त्रुटियों पर प्रकाश डाला गया , जिस पर सभा में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों ने प्रत्युत्तर में मौन धारण किया | जिस पर पूर्व अध्यक्षा बी.शैलजा ने खेद व्यक्त किया और अपने अध्यक्ष पद से विमुक्त होकर वर्तमान घोषित अध्यक्ष श्री पी.प्रसाद को कार्यभार सौपकर बधाई दी , और कहा कि आगे इस संस्था के उत्थान के लिए क्रिया-कलापों में लिए मेरा सहयोग हमेशा बना रहेगा |

पश्चात आगामी कार्यकाल 2025 -26 एवं 2026-2027 हेतु जनरल-बॉडी तय किया गया | जिसमे सर्व श्री पी.प्रसाद -अध्यक्ष, के.शिव प्रसाद-उपाध्यक्ष प्रथम, पी.जयराम कृष्णा-उपाध्यक्ष द्वितीय, डी.मल्लिकार्जुन राव -सचिव,वीटूरी नागेश-सहसचिव प्रथम, एन.चंद्रशेखर -सहसचिव द्वितीय, पी.रवि -कोषाध्यक्ष एवं सर्व श्री नेमानी सूर्यनारायणा, कोत्तपल्ली वेंकट राव, एन.नरसिम्हा स्वामी , एस.ए.जे.विश्वेश्वर राव , बी.वही.एस.राजकुमार , बुलुसु रामकृष्णा , श्रीमति पी .स्वाति शंकर , श्रीमति एम .सुभद्रा कार्यकारिणी सदस्य घोषित किये गए |

सभा के दौरान सर्वश्री तेंनेती मूर्ती , के रामकृष्ण ,माधव राव , पी.वी.शंकर ,एन तिरुमल राव , काशी श्रीनिवास ,जी श्रीनिवास ,वी प्रकाश, डी बालू, वी कार्तिक, एन.चैतन्य ,आदित्या , श्रीमति जी हैन्दवी ,श्रीमति वोलेटी स्वेता ,श्रीमति जी ज्योति, श्रीमति वी. लावण्या, श्रीमति उषा , श्रीमति लक्ष्मी, श्रीमति डी.राधा , श्रीमति पी. सुशीला , श्रीमति के दुर्गा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे |

ख़बरें और भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *