रायपुर के अम्बेडकर हॉस्पिटल में महिला के दिल से 5 किलो का ट्यूमर निकाला गया है…

रायपुर : 26 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने इतिहास रच दिया है | डॉक्टरों ने पेशेंट के फेफड़े और हार्ट से चिपका पांच किलो का ट्यूमर निकाला | मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुका है | ट्यूमर इतना बड़ा था कि मरीज दो महीनों से ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी | ऑपरेशन के पहले उसे वेंटीलेटर पर रखना पड़ा | मेडिकल की भाषा में इसे मेडिस्टाइनल ट्यूमर कहा जाता है | कैंसर सर्जन डॉ. आशुतोष गुप्ता और चेस्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू की टीम ने यह ऑपरेशन किया | 

जिस मरीज की सर्जरी की गई वह एक 52 साल की महिला थी | डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने इतने बड़े ट्यूमर को पहली बार देखा | अमूमन इतना बड़ा ट्यूमर मिलना दुनिया में रेयर है | डॉक्टरों ने बताया कि ट्यूमर नहीं निकालने पर शरीर के वाइटल ऑर्गन हार्ट और फेफड़े को नुकसान हो सकता था | मरीज 2 महीने से ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही थी | यही वजह है कि सर्जरी से पहले उसे वेटिंलेटर पर रखना पड़ा |

ख़बरें और भी… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *