जशपुर: 16 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
धौराभांठा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुंजेमुरा में बैगलेस डे पर शनिवार को विज्ञान क्विज व बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम हुआ। प्रथम दो कालखंडों में सेजेस पोर्टल आधारित यूनिट परीक्षा 3 का आयोजन किया गया। 10 बजे से गणित विज्ञान क्लब के द्वारा विज्ञान क्विज कराया गया। इसमें कक्षा 11वीं के 13 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चार राउंड में प्रश्न पूछे गए तथा रोचक प्रश्न उत्तर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक अपना जवाब दिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मंजू पटेल ने किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दृश्य सिदार, द्वितीय लीना पटनायक व हेमंत सिदार तथा तृतीय संगीता निषाद को मिला। विजेता प्रतिभागियों को गणित-विज्ञान क्लब की ओर से पुरस्कार देने की घोषणा प्रभारी प्राचार्य एसके पटेल ने की। कार्यक्रम में युगेश कुमार नायक सहित स्कूल के सभी शिक्षक आदि उपस्थित थे।
ख़बरें और भी…