रायपुर के धरसीवा में राशन दुकान से गायब हुवा चावल व शक्कर: राशन दुकान समिति प्रभारी समेत दो को बनाया गया आरोपी…

रायपुर : 16 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

रायपुर के धरसीवा में राशन दुकान से लगभग 84 लाख का चावल व शक्कर गायब हुवा | जिसके चलते राशन दुकान समिति प्रभारी समेत दो को आरोपी बनाया गया | खाद्य निरीक्षक की ओर से धरसीवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी | पुलिस ने दुकान समिति के इमदाद खान एवं अमन निर्मलकर के खिलाफ गबन एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया है |

बता दें कि सिविल लाइंस थाने में भी दो माह पहले खाद्य विभाग की ओर से राजातालाब के राशन दुकान में भी इस तरह की गड़बड़ी की रिपोर्ट लिखाई गयी थी | मामले में राकेश मिश्रा और फरजाना नामक महिला को आरोपी बनाया गया है | इस मामले में अहम् बात यह मिला कि मूल संचालक के मौत हो जाने के बाद उसके भाई द्वारा शासन को सूचना दिए बगैर ही स्वयं दूकान का संचालन करने लगा एवं भाई का हस्ताक्षर करता रहा | मामले की जांच जरी है जहाँ आरोपी अग्रिम जमानत पर है |

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *