महायुती सरकार के कैबिनेट का हुआ विस्तार, 38 मंत्रियों ने ली शपथ…

महाराष्ट्र : 15 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार रविवार (15 दिसंबर) को हुआ। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कुल 38 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें 33 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्री शामिल हैं। यह शपथ समारोह नागपुर स्थित विधानभवन में शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले हुआ। बीजेपी कोटे से 20, शिवसेना (शिंदे) से 10 और एनसीपी (अजित) से 8 विधायकों को मंत्री बनाया गया। सबसे पहले बीजेपी कोटे से चंद्रशेखर बावनकुले और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली। उधर, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) ने अपने विधायकों से कहा है कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनका कार्यकाल सिर्फ ढाई साल का होगा।

फडणवीस मंत्रिमंडल: 33 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ:

चंद्रशेखर बावनकुले (बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष), राधाकृष्ण विखे पाटिल (वरिष्ठ विधायक), चंद्रकांत पाटिल (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष),  गिरीश महाजन (7 बार के विधायक), गणेश नाईक (पूर्व मंत्री), दादा भुसे (पूर्व मंत्री), मंगल प्रभात लोढ़ा (पूर्व मंत्री), जय कुमार रावल (पूर्व मंत्री), पंकजा मुंडे (बीजेपी महासचिव), अतुल सावे (पूर्व मंत्री), अशोक उइके (फडणवीस के करीबी), आशीष शेलार (बीसीसीआई कोषाध्यक्ष), शिवेंद्र राजे भोंसले (शिवाजी महाराज के वंशज), जयकुमार गोरे, संजय सावकारे, नितेश राणे (पूर्व सीएम नारायण राठे के बेटे), आकाश फुंडकर, माधुरी मिसाल (राज्यमंत्री), पंकज भोयर, (राज्यमंत्री), मेघना बोर्डिकर (राज्यमंत्री)

शिवसेना (शिंदे गुट): गुलाबराव पाटिल (पूर्व मंत्री), संजय राठौड़, उदय सामंत (पूर्व मंत्री), शंभुराजे देसाई (पूर्व मंत्री), संजय शिरसाठ, प्रताप सरनाइक (वरिष्ठ मराठा नेता), भारत गोगवाले, प्रकाश आबिट्कर, आशीष जयसवाल (राज्यमंत्री), योगेश कदम (राज्यमंत्री)  

एनसीपी (अजित गुट): हसन मुश्रिफ (पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री), धनंजय मुंडे (पूर्व कृषि मंत्री), दत्तामामा भरणे, अदिति तटकरे (पूर्व उद्योग मंत्री), माणिकराव कोकाटे (वरिष्ठ मराठा नेता), नरहरि झिरवाल (पूर्व डिप्टी स्पीकर), बाबासाहेब पाटिल, इंद्रनील नाईक (राज्यमंत्री)     

मंत्रिमंडल में हो सकते हैं कुल 43 मंत्री
देवेंद्र फडणवीस ​​​ने 5 दिसंबर को मुंबई में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत कुल 43 सदस्य हो सकते हैं। आज शपथ लेने वाले 38 मंत्रियों और 3 सीएम-डिप्टी सीएम को मिलाएं तो मंत्रियों की कुल संख्या 41 हो जाती है। यानी मंत्रिमंडल में दो पद अब भी रिक्त हैं। 

शपथ समारोह के मंच पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे। एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ने शपथ ग्रहण से पहले कहा कि आज शपथ लेने वाले मंत्रियों का कार्यकाल सिर्फ ढाई साल होगा। महायुति के सभी सदस्य फैसले से सहमत हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना (शिंदे गुट) से 11 विधायको मंत्री पद की शपथ लेंगे। विधायकों से 2.5 साल के लिए मंत्री बनने का शपथ पत्र लिया गया है। इसके बाद अगले ढाई साल के लिए नए चेहरों को मौका मिलेगा। 


मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उनकी पत्नी अमृता फडणवीस समेत कई वरिष्ठ नेता नागपुर पहुंच चुके हैं। सीएम फडणवीस ने एयरपोर्ट से विधानभवन तक विशाल रोड शो किया। कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बीजेपी राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कहा- ‘मुझे खुशी है कि दोबारा सीएम देवेंद्र फडणवीस की टीम में काम करने का मौका मिल रहा है। मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और चन्द्रशेखर बावनकुले का आभार व्यक्त करती हूं।’

बीजेपी के पास रहेगा गृह मंत्रालय
भाजपा और शिवसेना के बीच गृह मंत्रालय को लेकर चर्चा चल रही थी। शिवसेना ने एकनाथ शिंदे के कद को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय की मांग की थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, भाजपा इसे अपने पास रखेगी। गृह मंत्रालय समेत कई अहम विभाग भाजपा के हिस्से में आने की संभावना है। दूसरी ओर, सूत्रों का दावा है कि अजित पवार वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। भाजपा ने अपने सहयोगियों को वही विभाग देने का फैसला किया है, जो पिछली सरकार में उनके पास थे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान
अमित शाह ने कैबिनेट विस्तार पर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है। उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे के नाराज होने का कोई कारण नहीं है। भाजपा ने हमेशा शिंदे का समर्थन किया है। पिछली सरकार में भाजपा के पास अधिक सीटें होने के बावजूद, हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया।” उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *