CISF कैंप से रायफल और कारतूस चुराने वाला आरक्षक पकड़ाया…

कवर्धा: 12 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

CISF की 17वीं बटालियन कैंप में हुई रायफल और कारतूस चोरी का आरोपी एक आरक्षक निकला, जो जुए की लत के चलते कर्जदार बन गया और इस कर्ज को चुकाने के लिए चोर बन बैठा। पुलिस ने चोरी के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि आरक्षक ने कैंप में ड्यूटी कर रहे जवान की रायफल, कारतूस और मैगजीन चुराने के बाद फर्जी सिम से फोन कर जवान से 10 लाख की फिरौती मांग रहा था और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

कबीरधाम में 3 नवंबर को 17वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के सरेखा स्थित मुख्यालय कैंप से एक इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन चोरी हो गई थी। इस अपराध में शामिल आरोपी आरक्षक नरोत्तम रात्रे को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नरोत्तम रात्रे 17वीं बटालियन का ही आरक्षक है, जो वर्तमान में चिकपाल कैंप, थाना कटेकल्याण, जिला दंतेवाड़ा में पदस्थ है। उसका स्थायी निवास ग्राम धाबाडीह, थाना लवन, जिला बलौदाबाजार है।

चोरी के तीन हफ्ते बाद, 6 दिसंबर और उसके बाद जिस जवान की राइफल चोरी हुई थी, उसे आरोपी द्वारा अलग अलग नंबरों से मैसेज किया जा रहा था, जिसमें राइफल वापस करने के बदले पैसे की मांग की गई। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी नाम से नया सिम और मोबाइल खरीदा और अलग-अलग समय पर मैसेज भेजे। उसने पीड़ित को बार-बार मैसेज भेजकर पैसे की मांग की और पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

आरोपी ने राइफल देने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की थी और रूपये बिलासपुर-जांजगीर चांपा रोड के एक सुनसान जगह में रखकर जाने के बाद राइफल मिल जाएगा ऐसा बताया। पुलिस ने आरोपी को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले उसके साथी सुकित केसरवानी (पिता- सुशील केसरवानी, उम्र-40 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर-11, गोधापारा, थाना शिवरीनारायण) को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथी ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उसने आरोपी को फर्जी सिम उपलब्ध कराई थी। इस आधार पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक-752/2024, धारा 308(2) bns.2023 दर्ज किया गया। एक विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *