रायपुर : 12 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले में जेल में बंद रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर की जमानत याचिका को ED कोर्ट ने खारिज कर दिया है। वहीं इस मामले में दोनों अपना जमानत आवेदन हाईकोर्ट में पेश करेंगे। इसके अलावा महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद 10 आरोपियों को गुरुवार को ED कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई को बाद कोर्ट कोर्ट ने 10 आरोपियों को 1 फरवरी 2025 तक न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेज दिया है।
प्रदेश के चर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी विशेष अनुमति याचिका वापस ले ली है। याचिका वापस लेते हुए बताया गया कि वे अब जमानत अर्जी पेश करेंगे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने ED की गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह परेशान करने वाला है। बता दें कि प्रदेश में करीब दो हजार करोड़ के कथित आबकारी घोटाले में आयकर विभाग और ईडी ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी मामला दर्ज किया। टुटेजा समेत अन्य पर आरोप है कि राज्य में शराब के व्यापार से उन्होंने राशि अर्जित की थी।
ख़बरें और भी…