प्रदेश के अव्वल खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, CM साय की अध्यक्षता में बनी कमेटी…

रायपुर: 05 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जल्द ही नौकरी मिलेगी। इस सन्दर्भ में कैबिनेट की बैठक में कमेटी की रिपोर्ट अगली रखी जाएगी। जिसमें प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए CM साय की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। वहीं इस मामले में खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने बयान में कहा कि, हमारी सरकार ने खेल अलंकरण समारोह शुरू करवाया है, बहुत जल्द खिलाड़ियों की मांग पूरी होगी। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 2 फीसदी कोटे के तहत नौकरी दी जाएगी।  

जानकारी के मुताबिक इसका आदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा जारी किया गया है। वहीं इस उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को 2015 से शासकीय नौकरी नहीं मिली है। ये खिलाड़ी नौकरी की मांग को लेकर पिछले 9 साल से मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, राज्यपाल, और खेल विभाग का लगातार चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि अब इसके लिए प्रदेश सरकान ने टीम कमेटी गठित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम हाउस में पहले बैठक होगी। इसके बाद इन खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी। बतादें की इस मामले में कई बार खिलाड़ियों ने पिछली सरकार में नौकरी की मांग को प्रदर्शन भी किया था

इसके बाद भी खिलाड़ियों ने खेल मंत्री टंक राम वर्मा और मुख्यमंत्री साय को शासकीय नौकरी देने को लेकर मांग की थी, और ज्ञापन भी सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान कमेटी ने लगभग 199 खिलाड़ियों का सूची जारी है। जिसके तहत शासन के अधीनस्थ किसी विभाग में सरकार के ओर से अनुमोदन के बाद उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। बता दें कि, इस सन्दर्भ में खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा, जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा होगी। सरकारी नौकरी देने इन खिलाड़ियों को कमेटी गठित हुई है।

खबरें और भी…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *