गरियाबंद : 05 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में धर्मसभा आयोजित की। सभा में बांग्लादेश में मोहम्मद युनूस सरकार के कार्यकाल में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार, हिंदू महिलाओं के शोषण और कत्लेआम को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया। धर्म सभा को जिला सहित प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से आए हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने सम्बोधित किया।
धर्म में सभा नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिन्दूओं का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उनके पूजा स्थल, मंदिर आदि पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे है। हाल में ही इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्णदास को आतंकवादी की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया है। उनके साथ अमानवीय बर्बरता की गई है। विगत कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों में में तोड़फोड़, आगजनी के साथ ही उनके परिजनों पर हमले व मातृशक्ति के साथ दुराचार की घटनाएं बढ़ गई है।
यहां तक की हिन्दू नाम रखने वालों के साथ मारपीट व उनके व्यवसाय पर हमले हो रहे हैं। इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है। सभा के बाद विशाल रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रकाश निर्मलकर, परस देवांगन, जेडी उपासने, राजेश साहू, रिखराम यादव, अनिल चंद्राकर, भुवनेश्वर साहू, रेणुका साहू, मिलेश्वरी साहू, छाया राही, सुमित पारख, वंश गोपाल सिन्हा, भूपेंद्र साहू, केशर निर्मलकर, पुष्प साहू, कुलेश्वर सिन्हा, तनु साहू सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग मौजूद थे।
ख़बरें और भी…