रायपुर : 05 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
छत्तीसगढ़ वासियों को अब जल्द ही swami विवेकानंद एअरपोर्ट से झारसुगुडा के लिए हवाई यात्रा मिल सकेगी | इसके लिए विमानन कंपनी स्टार एयर ने नयी उड़ान की तैयारियां शुरू कर दी है | नए साल के पहले माह जनवरी में यह उड़ान शुरू करने की योजना बनाकर उड़ान के संचालन की तैयारी की जा रही है | इसके अलावा कम्पनी ने बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी है | परन्तु स्टार एयर की कमर्शियल टीम ने बीएसएस एअरपोर्ट प्रबंधन झारसुगुडा की बैठक में कंपनी ने हैदराबाद -झारसुगुडा -रायपुर-झारसुगुडा-हैदराबाद सेक्टर में यह उड़ान संचालित करने का प्रस्ताव रखा है |
ख़बरें और भी…