एजाज ढेबर लड़ेंगे महापौर का चुनाव…

रायपुर : 04 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर हल चल शुरू हो गई है। दरअसल मेयर एजाज ढेबर फिर से महापौर का चुनाव लड़ना चाहते हैं। और निकाय चुनाव के लिए महापौर ढेबर कांग्रेस से टिकट मांगेंगे। इस कड़ी में निकाय चुनाव लड़ने को लेकर मेयर एजाज ढेबर का बड़ा बयान सामने आया है। 

 टिकट के लिए जरूर करूंगा दावेदारी : एजाज ढेबर

जिसमें उन्होंने ने कहा कि, मैंने काम किया है तो दोबारा टिकट क्यों नहीं मांगूंगा। हमारी पार्टी निर्णय लेगी किसे महापौर की टिकट देना है। इसके आगे ढेबर ने आगे  कहा कि, मैं टिकट के लिए दावेदारी जरूर करूंगा। BJP ओवर कांफिडेंस में न रहे, सब दिन एक जैसा नहीं होता है। मैं दावा करता हूं चौथी बार भी कांग्रेस का ही महापौर बनेगा। 

ख़बरें और भी…