रायपुर : 02 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
प्रदेश के मौसम में इन दिनों काफी बदला हुआ है | दरअसल बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के चलते यहां पर बादल छाए हुए हैं और हवा की गति भी अधिक हो गई है |साथ ही सुबह फुहारे पड़ रहे हैं. वहीं राजधानी कि बात करें तो तापमान सात डिग्री नीचे गिर गया है | जिससे यहां पर शीत दिवस की स्थिति हो गई है। वहीं कल दोपहर में हुए बारिश के बाद से देर शाम तक हल्की वर्षा जारी रही | तटीय इलाके में चक्रवात फेंगल आने की वजह से ही राज्य के मौसम में पूरी तरह बदलाव हुआ है।
ख़बरें और भी…