छत्तीसगढ़ की महतारियों को सरकार देगी बिना गारंटी के 25000 का लोन और वो भी बिना दस्तावेज…

रायपुर: 01 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सीएम विष्णुदेव साय सरकार की ओर से नई पहल की गई है। राज्य में ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ लॉन्च की गई है. इसे वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने लॉन्च किया है। इस योजना के तहत महिलाओं को 25 हजार रुपए तक का ऋण (Loan) बिना किसी गारंटी और औपचारिकता के उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का मकसद महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाना है।

राज्य ग्रामीण बैंक के सहयोग से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण छत्तीसगढ़ में माताओं और बहनों को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। योजना को लॉन्च करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि कहा, “यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.” उन्होंने कहा कि विश्वास है कि इस योजना का लाभ उठाकर ग्रामीण परिवारों की आय और ज्यादा मजबूत होगी ।

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं होंगी पात्र:
राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष विनोद अरोड़ा ने बताया कि बैंक में खाता रखने वाली महिलाएं विशेष रूप से महतारी वंदन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाएं बिना किसी औपचारिकता के 25,000 रुपये तक के ऋण के लिए पात्र होंगी। महतारी शक्ति ऋण योजना ग्रामीण महिलाओं को छोटे व्यवसाय या अन्य स्वरोजगार उद्यम शुरू करने के लिए धन तक आसान पहुंच की सुविधा देकर आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए बनाई गई है।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *