बलौदाबाजार: 29 नवंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
गुरुवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी राज्य सेवा परीक्षा 2023 (CGPSC) का फाइनल रिजल्ट जारी किया जिसमें बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा ने पहली रैंक हासिल कर इस एग्जाम में टॉप किया और अपने जिले का नाम रौशन किया। रविशंकर अभी बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के तौर पर नियुक्त हैं। रविशंकर वर्मा की CGPSC की परीक्षा में टॉपर बनने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है।
PSC अधिकारी बने रविशंकर वर्मा
रविशंकर वर्मा छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम कोसमंदी के रहने वाले हैं । उन्होंने साल 2012 में NIT रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद वे 2015 तक मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे है । इस दौरान उन्होंने एडमिनिस्ट्रेश्न ऑफिसर बनने का सपना देखा था, जिसके बाद वो इंजीनियरिंग का काम छोड़कर छत्तीसगढ़ वापस आ गए. हालांकि इस बीच बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर सिलेक्ट हो गए थे । बता दें कि रविशंकर इन दिनों रायपुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं ।
कभी नहीं मानी हार
रविशंकर वर्मा इससे पहले पांच बार पीएससी की परीक्षा दिए, लेकिन इस बार सफलता हाथ लगी. उनके पिता बालकृष्ण वर्मा किसान है । रविशंकर की शुरुआती पढ़ाई कुसमुंदा गांव से हुई. इसके बाद नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई कालाबाड़ी स्कूल रायपुर से की । इसके बाद आगे की पढ़ाई एनआइटी रायपुर से की. बता दें कि जारी मेरिट सूची के अनुसार, रविशंकर वर्मा पीएससी की परीक्षा में 803.5 अंक हासिल किए है।
खबरें और भी…