रायपुर: 29 नवंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
प्रदेश के राजधानी रायपुर में डीएड, बीएड शिक्षण फीस के अतिरिक्त अधिक फीस लेने की अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई है । दरअसल इन कालेजो पर डी.एड. एवं बी.एड. हेतु शिक्षण फीस के अतिरिक्त अधिक फीस लेने का आरोप है। जिसके तहत इस मामले में 9 कॉलेज पर लापरवाही के साथ भ्रष्टाचार का आरोप लगा है । इस मामले डीएड, बीएड के अभ्यर्थी ने NCRT के संयुक्त संचालक जे.पी. रथ से इनकी खिलाफ शिकायत की है । वहीं डीएड, बीएड के अभ्यर्थी इस कड़ी में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद पहुंचें हुए हैं ।
बता दें कि बीएड शिक्षण में अतिरिक्त शुल्क 1,15000 लिया जा रहा है। ऐसे में अधिक शुक्ल होने कि वजह से गरीब वर्ग के बच्चे एडमिशन नहीं ले पा रहें है । इन छात्रों कि फीस 31 हजार से 35 हजार तक तय की गई थी । लेकिन मेरिट लिस्ट में आने के बाद भी छात्रों से अधिक फीस लिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इसमें 9 कॉलेज पर लापरवाही के साथ भाष्टाचार का आरोप लगा है । जिसमें लाल बहादुर शास्त्री डीएड बीएड कॉलेज बलौदा जांजगीर, शिव शक्ति डीएड बीएड कॉलेज खोरसी जांजगीर, JES फरहदा , बिलासपुर समेत 6 कॉलेज पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है ।
खबरें और भी…