डिप्टी सीएम अरुण साव साहू समाज के सम्मान समारोह में शामिल होकर लाखों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन …

बालोद: 27 नवंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव बालोद जिले के दौरे पर थे जहां वे डौंडी नगर में आयोजित साहू समाज के सम्मान समारोह और गोदभराई अन्नप्रासन में कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर पंचायत डौंडी में अधोसरंचना मद से महतारी घाट डोमसेड एवं नाली निर्माण के लिए  1 करोड़ 43 लाख, 15वें वित्त से ट्यूबलर पोल, विधुतीकरण कार्य के लिए  37 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।  इस दौरान डिप्टी सीएम साव ने मंच से कहा कि मैं एक सामान्य परिवार का बेटा हूं, साहू समाज में छोटे पदाधिकारी के रूप में  काम करते करते आज उपमुख्यमंत्री तक पहुचा ये सामज की देन है। साहू समाज का ताकत है ईमानदारी और मेहनत। 

सामाजिक कार्य क्षेत्र में होंगे बदलाव 
साहू समाज के व्यक्ति सूखा रोटी चटनी खा लेगा मगर दूसरे के थाली का पनीर लूट कर खाने वाला समाज नही है। साहू समाज शिक्षा, राजनीति, व्यापार, धर्म, सामाजिक कार्य सभी क्षेत्र में आगे है। समाज में महिलाओ की चूड़ी उतारने की प्रथा अब समाज को तालाब में नही घर मे करना है। समाज  के कई प्रथा जो समाज को पीछे ले जा रहा है उसे बदलना है। डौंडी साहू समाज के मांग पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने साहू समाज के भवन के लिए 20 लाख देने की घोषणा की। इस दौरान समाज के उत्कृष्ट छात्रों को प्रशस्ति पत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी हितग्राहियों को सौंपी गई। 

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *