आराम निवास जशपुर के बागान से चंदन पेड़ काटकर चोरी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय चंदन तस्कर जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़े,

आनन्द कुमार गुप्ता स्वतंत्रत छत्तीसगढ़ जशपुर

जशपुर पुलिस के प्रभावी रात्रि गस्त में पकड़ाने लगे चोर,

आरोपियों से चोरी का चंदन लकड़ी, लोहे का आरी इत्यादि जप्त
जप्त चंदन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 हजार रू. की


शिलाजीत बचने के बहाने दिन में करते थे रेकी, फिर रात में तस्करी का कार्य करते थे,
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जषपुर में अप.क्र. 277/24 भा.न्या.सं. की धारा 303(2) का अपराध पंजीबद्ध,
बाहरी फेरी वालों से रहे सावधान, संदेह होने पर तत्काल देवें पुलिस को सूचना,
तपकरा पुलिस ने भी रात्रि गस्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल में घूम रहे 02 आरोपी को गिरफ्तार किया,
आरोपियों के कब्जे से चोरी का कुल 02 मोटरसाइकिल जप्त,
आरोपियों के विरूद्ध थाना तपकरा में अप.क्र. 121/24 भा.न्या.सं. की धारा 303(2), 3(5) का अपराध पंजीबद्ध।

सिटी कोतवाली जशपुर के चंदन लकड़ी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नामः-

  1. लिखाड़िया उर्फ पिंटू उम्र 20 साल निवासी हरदवा थाना रिठी जिला कटनी (म.प्र.)
  2. कर बाबू उम्र 55 साल निवासी बूढ़ा थाना रिठी जिला कटनी (म.प्र.)
  3. नीवन उम्र 18 साल 04 माह निवासी देवरी थाना मंडला जिला मंडला (म.प्र.)
    थाना तपकरा के मोटर सायकल चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-
    1.इलियस बडा उम्र 32 वर्ष निवासी सुबलया नवरंगपुर थाना सदर बनपाली जिला सुन्दरगढ़ (उडिसा)
    2 प्रेमानंद चैहान उम्र 32 वर्ष निवासी रेंगारमुडा थाना तपकरा जिला जशपुर (छ.ग.)

    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेन्द्र ताम्रकार निवासी सन्ना रोड जषपुर ने दिनांक 26.11.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह श्री विक्रमादित्य सिंह का निज सचिव है एवं आराम निवास का देख-रेख करने का कार्य करता है। दिनांक 21.11.2024 की रात्रि में आराम निवास के सामने निजी बागान के अंदर मौजूद 03 नग चंदन पेड़ को अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में भा.न्या.सं. की धारा 303(2) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
    पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा रात्रि गष्त को प्रभावी कर उक्त प्रकरण के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जषपुर श्री रविशकर तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा आराम निवास के आसपास एवं क्षेत्र में डेरा डालकर घूम रहे फेरीवालों पर लगातार निगरानी बनाये रखा गया था, इसी दौरान दिनांक 24.11.2024 की रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति लिखाड़िया उर्फ पिंटू के भागलपुर क्षेत्र में घूमते पाये जाने पर उससे पूछताछ करने पर संदेह होने पर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथीगण नीवर एवं कर बाबू के साथ के साथ मिलकर उक्त दिनांक को आराम निवास बागान से चंदन लकड़ी चोरी करना स्वीकार किया।
    नीवर एवं कर बाबू के लोरो दोफा के नीचे टेंट लगाकर फेरीवाले के रूप में मौजूद रहने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा लोरो दोफा में जाकर दबिश दिया गया, दबिश देने के दौरान वे दोनों पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगे, इन दोनों को दौड़ाकर पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के संयुक्त मेमोरंडम कथन से विभिन्न चंदन लकड़ी का टुकड़ा कीमती लगभग 50 हजार रू. एवं लकड़ी आरी इत्यादि जप्त किया गया है। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 27.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक रविषंकर तिवारी, स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, स.उ.नि. मनोज सिंह, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. शोभनाथ सिंह, आर. 378 विनोद तिर्की, सै. थानेष्वर देषमुख का योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *