नई दिल्ली: 27 नवंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान बुधवार को उठने का अलर्ट जारी किया गया है। इस चक्रवात के तमिलनाडु के तट से 2 दिन में टकराने की संभावना है। तूफान फेंगल की वजह से तमिलनाडु पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। चक्रवाती तूफान के चलते तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
- तमिलनाडु के कई इलाकों में कल से ही बारिश हो रही है।
- मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सीएम स्टालिन ने एक बैठक की।
- मंगलवार से हो रही बारिश के कारण कई जिलों में आज स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
- कुछ एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी है।
उत्तर भारत में जहां एक ओर कड़ाके की ठंड ने दस्तक देनी शुरू की है। वहीं, दक्षिण भारत में बेमौसम बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश ‘तूफान फेंगल’ के कारण हो रही है।
दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवाती तूफान उठेगा, जिसके तमिलनाडु के तट से 2 दिन में टकराने की संभावना है।
फेंगल तूफान की आहट:
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बन रहे एक दबाव क्षेत्र के बारे में चेतावनी दी है, जो आने वाले समय में और तीव्र होकर तूफान में तब्दील हो सकता है। इस तूफान का नाम ‘फेंगल’ होगा। इसके कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, इन क्षेत्रों में तेज हवा चलने की भी संभावना है।
बंद किए गए स्कूल
इस चक्रवात का असर मंगलवार से ही देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु के कई इलाकों में कल से ही बारिश हो रही है। तूफान फेंगल से निपटने के लिए तैयारियां की जाने लगी है। तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में विद्यालयों में छुट्टियां कर दी गई हैं।
चक्रवाती तूफान फेंगल के तमिलनाडु के तट पर आज पहुंचने की संभावना है। इस बीच यहां पर भारी बारिश होने की आशंका है। इसको देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी के अनुसार चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम भी अब प्रभावित हो सकते हैं।
खबरें और भी…