“द हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप” ने “सुहाना सफ़र ” की प्रस्तुति के साथ सिल्वर-जुबली मनाया …

रायपुर : 26 नवम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

रायपुर शहर को सुरों का शहर कहा जाय ,तो इसमें कोई अतिसंयोक्ति नहीं होगी | वैसे तो राजधानी रायपुर में आये दिन कहीं न कहीं ,किसी न किसी म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा अपनी प्रस्तुतियां बिखेरता आ रहा है | और यहाँ के संगीत प्रेमी भी उतना ही सहयोग भी देते हैं | इसी कड़ी में दिनांक 23 नवम्बर 2024 को “द हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप” के बैनर तले “सुहाना सफ़र “ कार्यक्रम की जबरदस्त प्रस्तुति मायाराम सुरजन हाल में देकर सिल्वर जुबली मनाया |

आपको बता दें , “द हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप” के डायरेक्टर डी.नागेश ने बताया कि यह संस्था सन 2016 से लगातार अपनी प्रस्तुतियां देता आ रहा है | इसी क्रम में आज 23 नवम्बर 2024 को अपनी 25 वीं कर्यक्रम “सुहाना सफर “ के साथ सिल्वर जुबली मनाया | कार्यक्रम की शुरुवात दीप-प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ प्रारंभ हुवा | कार्यक्रम के दौरान आयरन मेन के टेग से सम्मानित श्री लक्ष्मी नारायण जी के द्वारा जबरदस्त मंच -संचालन के साथ ग्रुप के सभी गायक एवं गायिकाओं ने अपनी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर समा बांधे रखा | कार्यक्रम में दम मारो दम, सिलसिला ये चाहत का ,मुंगडा मुंगडा , जिन्दगी आ रहा हूँ मै , इशारों इशारों में ,हमने घर छोड़ा है , हम तेरे बिन नहीं रह पाते ,एक मै और एक तू, ये पर्दा हटा दो , तुझमे क्या है दीवाने ,थोड़ी सी जो पीली है ,देखा तेरी मस्त निगाहों में ,जिमी जिमी आ जा आ जा , तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई , कोई मिल गया ,सारे शहर में आप सा कोई नहीं , रोज रोज आखों तले जैसे गीतों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया |

कार्यक्रम में सर्व श्री डी.नागेश, आर.मुरली, डी.मल्लिकार्जुन, जी.शेषगिरी राव, सुजीत यादव, देवेश शर्मा, गोपीनाथ ,राजुमंत्री ,एन.जे.राव ,एवं शिरिषा जी, जी. कृष्णा जी, प्रसन्ना जी,कीर्ति जी,मीतु लहरे जी,पल्लवी जी, आरती जी, डी.सौम्या एवं नन्ही गायिका जी .अनुश्री ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर “सुहाना सफ़र ” अपने नाम के अनुरूप सुहाना बना दिया |कार्यक्रम की ख़ास बात यह रही कि दर्शाकगण देर रात तक कडाके की ठण्ड के बावजूद आख़री गीत की प्रस्तुति का भी आनंद लिया | कर्यक्रम पूर्णतः सफल रहा | कार्क्रम के अंत में सभी कलाकारों को मोमेंटो प्रदान कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की |कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा ।

ख़बरें और भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *