छ.ग.सिविल सप्लाई को-ऑप.क्रेडिट सोसायटी लिमि .के चुनाव संपन्न : विजय भारत पैनल विजयी…

रायपुर : 25 नवम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई को-ऑप.सोसायटी लिमि. के संचालक मंडल का निर्वाचन रविवार दिनांक 24 नवम्बर 2024 को संपन्न हुवा | इस चुनाव में विजय भारत पैनल एवं सद्भावना पैनल के उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया | जिनमे विजय भारत पैनल के 10 उम्मीदवार एवं सद्भावना पैनल के 08 उम्मीदवार आमने सामने थे | जिसमे विजय भारत पैनल के उम्मीदवारों ने भारी बहुमतों से विजय हासिल की |

बता दें कि विजय भारत पैनल के सभी 11 सदस्यीय टीम में से सर्व श्री तिनाथ रेड्डी ,राजेंद्र कुमार उसेंडी,मनोज वर्मा,अमित देवांगन,एवं महेंद्र साहू सहित अतिरिक्त सहयोगी के रूप में यु .सुदर्शन पटनायक की संयुक्त मेहनत एवं निष्ठा के कारण अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल किये | विगत कई वर्षों से लंबित इस संस्था के संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु सभी सदस्य लगातार प्रयासरत रहें हैं | जिसे आज साकार किया |

इस सफलता के साथ साथ सुचारू एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु विजय भारत पैनल के सभी उम्मीदवारों ने उपस्थित सभी सदस्यों का, सभी सहकारिता निर्वाचन आयोग के अधिकारीयों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया |

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *