ब्रेकिंग न्यूज़ :- जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही जिले के सभी कबाड़ व्यवसायियों पर आज तड़के एक साथ हुई कार्यवाही जिसमें 22 लाख रुपए से अधिक नगद और लाखों रुपए के कबाड़ी समान पुलिस ने जब्त की है

आनन्द कुमार गुप्ता स्वतंत्रत छत्तीसगढ़ जशपुर

कबाड़ का व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
एसपी जशपुर के निर्देशन में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुष लगाने के उद्देष्य से आज तड़के पूरे जिले में कबाड़ियों के ठिकानों पर वृहद सर्च अभियान चलाया गया,
अपराधों पर प्रभावी लगाम लगाने के उद्देष्य से सर्च अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा,
तलाशी के दौरान कबाड़ का व्यवसाय करने वाली कांसाबेल की श्रीमती पूनम साहू के कब्जे से 22 लाख 30 हजार रू. नगद एवं लगभग 05 लाख के विभिन्न बर्तन, टूल्लू पंप इत्यादि मिले,
श्रीमती पूनम साहू के कब्जे से मिले 22 लाख 30 हजार रू. नगद को इनकम टैक्स को जाॅंच हेतु सौंपा जा रहा है,
पत्थलगांव के कबाड़ी सुन्दर अग्रवाल से 01 ट्रक कबाड़ का सामान तथा पिंटू खान एवं विक्की अग्रवाल के कब्जे से 01-01 पीकअप कबाड़ी सामान जप्त कर कार्यवाही की गई,
गिनाबहार (कुनकुरी) के कबाड़ी निजाबुल आलम के कब्जे से शासकीय सप्लाई के झूले, रेलिंग सहित अन्य 01 पीकअप सामान जप्त किया गया,
जशपुरनगर के पुराने कबाड़ी रबूल खान, पंकज कबाड़ी एवं टिपू के ठिकानों पर भी सर्च अभियान चलाया गया,
उक्त सभी प्रकरण में पुलिस द्वारा धारा 106 BNSS के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कानून व्यवस्था मजबूत करने के उद्देष्य से पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के निर्देशन एवं मार्गदर्षन में आज तड़के 04 बजे पूरे जिले के कबाड़ियों के ठिकानों पर एक साथ दबिष देकर कार्यवाही कई। पिछले कई दिनों से अवैध कबाड़ का व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हो रही थी एवं इनकी गतिविधियों पर पर पुलिस द्वारा लगातार नजर बनाये रखा गया था। उक्त कार्यवाही में संबंधित अनुविभाग के एसडीओपीगण के नेतृत्व में क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में स्टाॅफ को सम्मिलित किया गया था। अपराधों पर प्रभावी लगाम लगाने के उद्देष्य से आगामी दिनों में सर्च अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा।
कांसाबेल में तलाशी के दौरान कबाड़ का व्यवसाय करने वाली जशपुर रोड कांसाबेल निवासी श्रीमती पूनम साहू के कब्जे से 22 लाख 30 हजार रू. नगद एवं लगभग 05 लाख के विभिन्न बर्तन, टूल्लू पंप इत्यादि मिले हैं, पुलिस द्वारा उसे नियमानुसार जप्त किया गया है। श्रीमती पूनम साहू के कब्जे से मिले 22 लाख 30 हजार नगद को इनकम टैक्स को जाॅंच हेतु सौंपा जा रहा है। इसके साथ ही कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो में युनूस खान एवं आशीष कुमार उर्फ मंटू के ठिकानों पर भी दबिश दी गई।
पत्थलगांव के बड़े कबाड़ी सुन्दर अग्रवाल से 01 ट्रक कबाड़ का सामान तथा पिंटू खान एवं विक्की अग्रवाल के कब्जे से 01-01 पीकअप कबाड़ी सामान जप्त कर धारा 106 BNSS के तहत् कार्यवाही की गई।
गिनाबहार (कुनकुरी) के कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदान में उसके कब्जे से शासकीय सप्लाई के झूले, रेलिंग सहित अन्य सामान लगभग 01 पीकअप मात्रा में जप्त किया गया है, इसकी भी विस्तृत जाॅच की जा रही है।
सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र पुराने कबाड़ी रबूल खान के गोदाम कालेज रोड स्थित, टिपू कबाड़ी के गोदाम विष्णु बगान एवं पंकज कबाड़ी का गोदाम डीपाटोली में भी वृहद सर्च अभियान चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *