कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्र जशपुर में लाइब्रेरी और आडिटोरियम निर्माण के स्थल चयन के लिए शासकीय भूमि का किया निरीक्षण

जशपुर स्वतंत्र छत्तीसगढ़

इनडोर स्टेडियम, ताइक्वांडो स्टेडियम, शासकीय जिला ग्रन्थालय का भी किया निरीक्षण

जशपुरनगर, 22 नवंबर 2024/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज नगर पालिका क्षेत्र जशपुर में नालंदा परिसर रायपुर की तर्ज पर 500 सीटर लाईब्रेरी निर्माण के लिए महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप शासकीय भूमि का अवलोकन कर जायजा लिया। उसके अलावा कलेक्टर ने आडिटोरियम निर्माण के लिए बरटोली में स्थल चयन के लिए शासकीय भूमि का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री व्यास ने कृषि कार्यालय के बगल में इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम में बैडमिटन कोर्ट की स्थिति और यहां पर होने वाले प्रतियोगिताओं की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के समीप इनडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम की सही मेंटनेंस, जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए।
ताइक्वांडो स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां प्रशिक्षण ले रहे ताइक्वांडो खिलाडियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने यहां अभ्यास कर रहे ताइक्वांडो खिलाडियों की हौसला अफजाई भी की। कलेक्टर ने शासकीय जिला ग्रन्थालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां के बाउंड्री वॉल पर प्रेरणादायी व्यक्तित्व के पेंटिंग और उनके विचारों को अंकित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने शहर में शासकीय दीवाल और पेड़ों पर लगाये गये बैनर-पोस्टर, स्टिकर को हटाने व बिना अनुमति लगाने वालों के ऊपर जुर्माना करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर श्री व्यास ने महालक्ष्मी नगर में प्रस्तावित बस स्टैंड के स्थल चयन के लिए शासकीय भूमि का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान जशपुर एसडीएम श्री ओंकार यादव, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री टी. एन. सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय सहित राजस्व अमला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *