भिलाई: 20 नवंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
दुर्ग में स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।15 नवंबर को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में से एक भिलाई आईआईटी में एनुअल फर्स्ट का आयोजन किया गया था । इसमें यश राठी द्वारा जमकर अश्लील जोक्स के साथ-साथ भगवान राम पर भी गलत टिप्पणी की गई थी । आईआईटी के प्रोफेसर्स स्टूडेंट और उनके परिजनों के सामने जमकर यश राठी ने अश्लील जोक्स सुनाए थे. इसके बाद अब यश राठी पर एफआईआर दर्ज की गई है ।
दरअसल, भिलाई आईआईटी के वार्षिक उत्सव में भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी ने जमकर अश्लीलता परोसी थी । यश राठी की स्पीच में गालियां और मास्टरबेट की बातें सुनकर वहां बैठे प्रोफेसर और उनके परिवारवालों को कान बंद करना पड़ गए थे ।
आपको बता दें कि यश राठी ने कार्यक्रम की शुरुआत तो इंग्लिश स्पीच से की लेकिन जैसे ही उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू किया अश्लील और गंदे शब्दों का उपयोग करने लगे कार्यक्रम में सामने बैठे स्टूडेंट्स और प्रोफेसर भी ऐसी अश्लील शब्द सुन असहज महसूस करने लगे तभी यश को आयोजकों ने बीच में ही रोक दिया ।
खबरें और भी…