रायपुर : 19 नवम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा हो चुकी है | अगले माह दिसंबर में शुरू होने वाला सत्र इस बार पांच दिन तक चलेगा |छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा | विधानसभा सचिवालय की तरफ से शीतकालीन सत्र का ऐलान कर दिया गया है | इस बार सत्र पांच दिन तक चलेगा, जिसमें चार बैठकें होगी |
बताया जा रहा है कि इस दौरान सरकार कुछ अहम विधेयक पास करा सकती है, जबकि कई अहम मुद्दों पर विधानसभा सत्र में चर्चा होगी | हालांकि पिछले कुछ महीनों में जिस तरह की सियासी हलचल छत्तीसगढ़ में देखी गई है, उससे माना जा रहा है कि इस बार का शीतकालीन सत्र भी हंगामेदार हो सकता है |
16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बार कई अहम मुद्दे सुनाई देंगे | दरअसल, धान खरीदी से लेकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है, वहीं सरकारी नौकरियों में भर्ती का मुद्दा भी विधानसभा सत्र के दौरान सुनाई दे सकता है | छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिवालय की तरफ से शीतकालीन सत्र को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी होने के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस भी जल्द ही अपने-अपने विधायक दल की बैठक बुलाकर विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुट जाएगी |
खास बात यह है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे, ऐसे में नवनिर्वाचित विधायक को शपथ भी इसी सत्र में दिलाई जाएगी | जबकि जीत का असर भी विधानसभा सत्र के दौरान दिख सकता है | वही माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान ही वित्तीय कार्य में अनुपूरक बजट से जुड़ा प्रस्ताव भी आ सकता है | हालांकि सरकार और कैबिनेट बैठक में इस तरह का कोई फैसला नहीं हुआ है | फिलहाल विधायकों को उनके क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सवाल लगाने के लिए विधानसभा की ऑनलाइन व्यवस्था भी चालू रहेगी | विधायक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपने सवाल लगा सकते हैं |
ख़बरें और भी…