HNLU-UNCITRAL RCAP का अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय “वैश्विक व्यापार गतिशीलता: डिजिटल अर्थव्यवस्था और रूल ऑफ़ लॉ “

रायपुर : 16 नवम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर अपने डब्ल्यूटीओ और डब्ल्यूआईपीओ अध्ययन केंद्र, कानून और प्रौद्योगिकी स्कूल के माध्यम से UNCITRAL रीजनल सेंटर फॉर एशिया एंड थे पसिफ़िक के सहयोग से UNCITRAL एशिया पसिफ़िक  दिवस 2024 के तहत 6 दिसंबर 2024 को “वैश्विक व्यापार गतिशीलता: डिजिटल अर्थव्यवस्था और रूल ऑफ़ लॉ” विषय  पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ऑनलाइन मोड  पर आयोजित  करने के लिए तैयार है 

बता दें कि,संयुक्त राष्ट्र आयोग द्वारा 2014 में, अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड लॉ रीजनल सेंटर फॉर एशिया एंड पसिफ़िक में, UNCITRAL एशिया पैसिफ़िक डेज़ एक वार्षिक प्रमुख शैक्षणिक श्रृंखला है जिसे UNCITRAL की स्थापना के दिसंबर 1966 के महासभा संकल्प की स्मृति में में शुरू किया गया ।

संगोष्ठी का उद्देश्य वैश्विक व्यापार गतिशीलता और डिजिटल अर्थव्यवस्था की गहरी समझ को बढ़ावा देना है। “ई-गवर्नेंस और रूल ऑफ़ लॉ : एशियाई प्रशांत क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन के लिए कानूनी बुनियादी ढांचे को  मजबूत करना ” विषय पर पैनल चर्चा के माध्यम से यह संगोष्ठी  डिजिटल वृद्धि और विकास को आगे बढ़ाने में कानूनी ढांचे की महत्वपूर्ण भूमिका का पता लगाने का  प्रयास करेगा। यह संगोष्ठी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड  लॉ  में रुचि रखने वाले सभी प्रैक्टिशनर्स , शिक्षाविदों, छात्रों और शोधकर्ताओं का स्वागत करती है।

पंजीकरण के लिए लिंक एवं अंतिम तिथि नीचे दिया गया है |

पंजीकरण के लिए लिंक: https://forms.gle/HdPznSurU1Hu6M4e9, पंजीकरण की अंतिम तिथि: 4.12.2024 , पंजीकरण शुल्क: शून्य.

ख़बरों के लिए https://www.swatantrachhattisgarh पर क्लिक करें एवं फॉलो करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *