राजधानी में हर्षोल्लास के साथ मनायी गुरुनानक जयंती…

रायपुर : 16 नवंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर रायपुर में हर कोई गुरु की भक्ति में लीन नजर आया । शहर के गुरुद्वारों में सिख संगतों द्वारा भजन कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन के साथ अनेक प्रबुद्धजन भी नजर आए । शहर के टाटीबंध स्थित गुरुद्वारे में हजारों रागियों ने मत्था टेका और सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया ।

सिखों के पहले गुरु नानक देव का जन्म सन् 1469 में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हुआ था । उन्होंने अपने जीवन में दीन दुखियों की सेवा की और लोगों को एकता एवं अखंडता से मिलकर चलने का संदेश दिया । आज भी दुनियाभर में सिख समुदाय गुरु नानक के इन्हीं संदेशों का पालन करते हुए दिखाई देता है । गुरुद्वारों में कीर्तन के साथ ही लंगर का आयोजन किया जहां सभी धर्म के लोगों ने मिलकर एक साथ लंगर में प्रसाद ग्रहण किया और संस्कारधानी की परंपरा को निभाया ।

खबरें और भी…