कलेक्टर ने जनजातीय गौरव दिवस “माटी के वीर” पदयात्रा के सफल संचालन के लिए जशपुर वासियों को दिया धन्यवाद

आनन्द कुमार गुप्ता (स्वतंत्रत छत्तीसगढ़)जशपुर

जशपुर के स्वयंसेवी संस्था व्यापार संघ और समाजसेवी लोगों ने बढ़-चढ़कर जनजातीय गौरव दिवस में आम नागरिकों के लिए फल फूल पेयजल और नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की थी

जशपुर 15 नवम्बर विगत दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस “माटी के वीर” पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आम नागरिकों , स्वयंसेवी संस्था , समाजसेवी जनप्रतिनिधि, पत्रकार गण ,सम्मानित अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि जनजाति गौरव दिवस का यह भव्य कार्यक्रम सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचा, इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय से देकर कार्यकम को सफल बनाया है।


कार्यक्रम के आयोजन में सभी अधिकारी कर्मचारी, स्वयंसेवक और सहयोगी सदस्य जुड़े थे, उनका हम दिल से धन्यवाद करते हैं। आपके अथक प्रयासों और सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं हो पाता।

साथ ही, हम सभी उपस्थित नागरिकों का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया

बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस “माटी के वीर पदयात्रा ” का आयोजन किया गया था। कार्यकम को सफल बनाने में जिले के अधिकारी कर्मचारी और जशपुर जिले के स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवी संस्था और रेड क्रॉस के साथ अन्य समाज सेवी लोगों ने यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों के लिए पेयजल की व्यस्था फल फूल ,केला , चना और गुड़ सहित खाने और जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी। जिससे यात्रा में शामिल लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा ।