कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर आयोजित शिक्षकों का अभिप्रेरणा शिविर हुआ संपन्न।

आनन्द कुमार गुप्ता स्वतंत्रत छत्तीसगढ़ जशपुर नगर

कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ अभिषेक कुमार के निर्देश पर आवश्यकता आधारित शिक्षकों का दस दिवसीय आवासीय अभिप्रेरणा शिविर का समापन यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में जिला पंचायत संसाधन केंद्र डोडकाचौरा ,जशपुर में हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर ने प्रतिभागी शिक्षकों को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
समापन कार्यक्रम में नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने प्रतिभागी शिक्षकों से अभिप्रेरणा शिविर के 10 दिनों के अनुभव पूछे। उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थी शिक्षकों से कहा कि शिक्षक विभाग की संपत्ति होता है।

जिसकी भूमिका से बच्चों का भविष्य बेहतर बनता है । इनकी स्वस्थ समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों के आदर्श होते हैं। वे उनका अनुसरण करना चाहते हैं। इसलिए शिक्षक का आचरण सही होना चाहिए। बच्चों का बेहतर भविष्य ही शिक्षकों के अच्छे इंसान होने का प्रमाण है।


इसके लिए अच्छी जीवन शैली का‌ चुनाव किया जाना बहुत आवश्यक होता है। उन्होंने यह भी कहा कि बदलाव जीवनशैली का ही एक हिस्सा होता है। स्वयं के साथ दूसरों के जीवन में भी अच्छी दिशा में बदलाव करने का प्रयास करना चाहिए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन योग ,ध्यान , प्राणायाम के साथ प्रारंभ हुए अभिप्रेरणा शिविर में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों के द्वारा विशेष सत्र लिया गया। व्यक्तिगत अभिरुचि के विषयों पर प्रस्तुतिकरण के साथ दैनिक प्रतिवेदन लेखन और मोटिवेशनल वीडियोज़ से प्रतिभागियों ने बहुत कुछ सीखा है। व्याख्याता चंद्रमणि यादव, शिक्षक राजेश लक्ष्मे‌ और प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के जय चौहान के द्वारा प्रेरणास्पद गीत-संगीत का कार्यक्रम हर दिन कराया गया है। ‌व्याख्याता डीडी स्वर्णकार के द्वारा प्रतिदिन सुबह योग अभ्यास कराया गया है।
समापन अवसर पर यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय, शिक्षक राजेश लक्ष्मे, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जय चौहान, प्रवीण साहू, ओपन लिंक फाउंडेशन के सोमनाथ साहू उपस्थित रहे।

विशेषज्ञ सत्र में इन विशेषज्ञ ने लिया सत्र – कल्याण आश्रम के डॉ प्रवीण, अघोरेश्वर भगवान राम ट्रस्ट सेवाश्रम से डॉ समीर सहाय, जिला चिकित्सालय से डॉक्टर अबरार खान, डॉ एस. एल. सिद्धार्थ, प्राचार्य विनोद गुप्ता, प्राचार्य एमजेडयू सिद्दीकी, संवाददाता योगेश थ्वाईत , समाजसेवी श्रीमती तूलिका पाठक, श्रीमती श्वेता दुबे, दौलत चौहान, आर्ट ऑफ़ लिविंग से चितरंजन महापात्र, श्रीमती ललिता महापात्र, समाज कल्याण विभाग बलरामपुर से अनुज गुप्ता, ब्रह्माकुमारी संस्था से सुश्री वंदना एवं सुश्री संगीता, अधिवक्ता रामप्रकाश पांडेय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *