छत्तीसगढ़ को एक और वन्देभारत ट्रेन बहुत जल्द ..

भिलाई -दुर्ग: 04 मार्च 2023.

बिलासपुर से नागपुर के बीच वन्देभारत ट्रेन के बाद अब एक और ट्रेन छत्तीसगढ़ को मिलने वाली है | प्राप्त जानकारी के अनुसार अगली ट्रेन का परिचालन दुर्ग और रायगढ़ के बीच होगा | बता दें कि दुर्ग और रायगढ़ के बीच चालु होने वाली एक और नयी वन्देभारत ट्रेन के लिए दुर्ग के वाशिंग यार्ड में अतिरिक्त फिट लाइन का निर्माण हो चूका है | इस ट्रेन का परिचालन बहुत जल्द प्रारंभ होने वाली है ,जिसका प्रायमरी पॉइंट दुर्ग जंक्शन को बनाए जाने का निर्णय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लिया गया है | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा रेलवे बोर्ड से मिले संकेत के बाद एस नयी वन्दे भारत ट्रेन को पटरी पर लाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है | अभी तक यह देखा गया है कि वाशिंग लाइन से प्लेटफोर्म पर रैक लाने के लिए डीजल इंजन का प्रयोग किया जाता रहा है | परन्तु वन्दे भारत की तकनीकी जरूरतों के मुताबिक नए बनाए गए पिट लाइन में OHE तार भी खींचा गया है | जबकिजबकि बाकी के तीन पिट लाइन में अभी OHE तार नहीं खिंची गयी है | रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन को सुबह दुर्ग से रवाना होकर दोपहर में रायगढ़ पहुंचेगी , और रायगढ़ फिर रायगढ़ में कुछ घंटे रहने के बाद देर शाम तक वापस दुर्ग पहुँच जायेगी | इस ट्रेन के रैक के मरम्मत और रखरखाव के लिए जिन कर्मचारियों को जिम्मेदारी देना है ,उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जा चूका है |